कोरिया:सांप को देखते ही बड़े-बड़ों के पसीने छूट जाते हैं, लेकिन कोरिया जिले में एक शख्स ऐसा भी है, जो सांप से डरने की बजाए उन्हें बचाने में लगा है. ये शख्स बड़े से बड़े और खतरनाक से खतरनाक सांप को बड़ी आसानी से पकड़ लेता है. इस शख्स को मनेंद्रगढ़ के लोग 'स्नेक मैन' के नाम से जानते हैं.
मनेंद्रगढ़ तहसील के नई लेदरी नगर पंचायत में रहने वाले संजय विश्वकर्मा लोगों में 'स्नेक मैन' के नाम से मशहूर हैं. संजय सांपों की रक्षा करते हैं. मनेंद्रगढ़ और आप-पास के क्षेत्रों में जहां कहीं भी रिहायसी इलाके में सांप मिलने की सूचना मिलती है, संजय वहां पहुंचकर उस सांप को पकड़ दूर जंगल में सुरक्षित छोड़ देते हैं.
संजय की प्रशासन से मांग
संजय मानते हैं कि, सांप हमारे दुश्मन नहीं दोस्त हैं. वे कहते हैं कि जब तक हम उनको नुकसान नहीं पहुंचते तब तक वे भी हमें नुकसान नहीं पहुंचाते हैं. वो चाहते हैं कि प्रशासन उनको सांप पकड़ने के कुछ उपकरण मुहैया करा दे, जिससे वो आसानी से सांप को पकड़ सकें.
पढ़ें: लॉकडाउन में रिहायशी इलाके में घुसा अजगर, रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा