छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया: सरकारी दफ्तरों में पार्किंग की समस्या से सड़कों पर लगता है लंबा जाम, लोग परेशान

By

Published : Oct 29, 2019, 7:55 AM IST

Updated : Oct 29, 2019, 8:01 AM IST

जिला कार्यालय और जिला सत्र न्यायालय के पास खराब पार्किंग व्यवस्था से सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. रोज दफ्तर के पास सड़क पर जाम की स्थिति बनती है.

प्रशासनिक भवनों में पार्किंग की जगह नहीं

कोरिया: जिले के सरकारी दफ्तरों में पार्किंग की लचर व्यवस्था लोगों के लिए मुसीबत का सबब बनती जा रही है. दफ्तरों के सामने सड़क पर वाहन बेतरतीब तरीके से खड़े किए जाते हैं जिससे सड़क पर जाम लग जाता है. खराब पार्किंग व्यवस्था से हालात यह है कि कई सड़कों पर पूरे दिन दुपहिया से लेकर चारपहिया वाहन सड़क पर खड़े रहते हैं जिससे बार-बार जाम के हालात बन जाते हैं. प्रशासनिक अधिकारियों को भी इसकी जानकारी है.

दफ्तरों में पार्किंग की समस्या से सड़कों पर लगता है जाम

दरअसल, भवनों के पास पार्किंग की जगह नहीं हैं दोनों प्रशासनिक भवन एक ही जगह स्थित है. इसलिए लोगों का आना-जाना लगा रहता है. प्रशासनिक कार्यों से आए लोग अपने वाहन सड़को के किनारे और सड़कों से बिल्कुल सटाकर अव्यवस्थित ढ़ग से खड़े करते हैं. जिससे सड़क पर आने-जाने वाले लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें : अनाथ-गरीब बच्चों के साथ मंत्री ने मनाई दिवाली, होटल रेडिसन में खिलाया खाना

पार्किंग की समस्या पर प्रशासन मौन
पार्किंग और ट्रैफिक दोनों समस्या की खबर प्रशासनिक आधिकारियों को है. एडिशनल एसपी पंकज शुक्ला ने कहा कि, दोनों प्रशासनिक भवनों मे लोगों का आना जाना लगा रहता है. भवनों के पास पार्किंग की जगह नही हैं. इसलिए रास्ते में ट्रैफिक जाम लगता है.

न्यायालय होगा शिफ्ट

पार्किंग की समस्या पर एडिशनल एसपी ने बताया कि, कुछ दिनों में जिला सत्र न्यायालय दूसरे भवन में शिफ्ट होगा. जिसके बाद सरकारी दफ्तरों के पास लगने वाले जाम से लोगों को निजात मिलने की उम्मीद है.

Last Updated : Oct 29, 2019, 8:01 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details