छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

देखरेख के अभाव में नष्ट हो रहे बांस के पौधे, आंख मूंदकर बैठा है विभाग

कोरिया के देवगढ़ वनमंडल में लाखों की लागत से 30 हजार हेक्टेयर पर बांस के 12 हजार पौधे रोपे गए थे. देख-रेख के आभाव में ये पौधे नष्ट होने की कगार पर हैं.

By

Published : Oct 22, 2019, 10:34 AM IST

Updated : Oct 22, 2019, 11:36 AM IST

बांस प्लांटेशन नष्ट होने की कगार में

कोरियाः देवगढ़ वनमंडल के सोनहत रेंज के कैलाशपुर बीट में साल 2011-12 में वन विभाग ने 30 हजार हेक्टेयर जमीन पर बांस के 12 हजार पौधे रोपे गए थे. वन विभाग ने लाखों की लागत से पौधरोपण कराया था. लेकिन देखरेख के आभाव में ये पौधे नष्ट होने की कगार पर हैं.

बांस प्लांटेशन नष्ट होने की कगार में

बता दें कि वन विभाग ने योजना के देखभाल के लिए चौकीदार की नियुक्ति की थी, लेकिन चौकीदारों का आरोप है कि वन विभाग ने उन्हें कुछ महीनों से वेतन का भुगतान नहीं किया है. साथ ही उन्हें काम करने से भी मना कर दिया गया है.

प्लांटेशन के लिए फंड जारी नहीं
चौकीदार ने बताया कि विभाग ने पिछले पांच महीने से वेतन का भुगतान नहीं किया है. वेतन के लिए पूछे जाने पर विभाग के अधिकारियों ने शासन की ओर से फंड नहीं दिए जाने की बात कही. इसके अलावा चौकीदारों को आगे काम करने से मना कर दिया गया है. इस वजह से पौधे सूखकर नष्ट होने लगे हैं.

रोड़ निर्माण से पहुंच रहा है नुकसान
देवगढ़ वनमंडल परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत केशगवां में आने-जाने के लिए मिट्टी की सड़क बनाई जा रही है. सड़क निर्माण के लिए बांस के पौधों के पास मौजूद मिट्टी को खोदकर सड़क पर डाला जा रहा है. इसकी वजह से बांस के पौधों को नुकसान हो रहा है.

पढ़ेंः-VIDEO: खतरे में मासूमों का भविष्य, झोपड़ी में बैठकर पढ़ रहे नौनिहाल

ETV भारत की टीम ने जब मामले को लेकर जिम्मेदार अधिकारियों से सवाल किया तो, उन्होंने आनन-फानन में सड़क निर्माण के काम को बंद करवाया. साथ ही देखरेख के आभाव प्लांटेशन के नष्ट होने पर कैमरे के सामने जवाब देने से कतराते नजर आए.

Last Updated : Oct 22, 2019, 11:36 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details