छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया को मिली नई सौगात, चरणदास महंत ने किया भूमिपूजन

बैकुंठपुर में स्टेडियम निर्माण का भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया है. कार्यक्रम में जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे.

कोरिया को मिली नई सौगात

By

Published : Sep 8, 2019, 2:19 PM IST

Updated : Sep 8, 2019, 3:23 PM IST

कोरियाः प्रदेश के कोयला भंडारण क्षेत्र बैकुंठपुर में कांग्रेस सरकार की ओर से ग्राम सलका में 5 करोड़ की लागत से स्टेडियम निर्माण कराया जा रहा है. जिसका भूमिपूजन विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने किया.

कोरिया को मिली नई सौगात

इस मौके पर जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया, कोरबा सांसद ज्योत्सना महंत, सरगुजा विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष गुलाब कमरो, विधायक अंबिका सिंह देव ,विधायक विनय जायसवाल समेत क्षेत्र के जनप्रतिनिधि मौजूद रहे. अतिथियों की ओर से शासन की योजनाओं के तहत हितग्राहियों को समान और चेक का वितरण किया गया है.

पढ़ेः-अमित जोगी के मामले से कांग्रेस सरकार का नहीं कोई लेना-देनाः शिव डहरिया

प्राकृतिक सुंदरता की हुई तारीफ
जिला मुख्यालय से लगे ग्राम सलबा में स्टेडियम निर्माण के भूमिपूजन में पहुंचे विधानसभा अध्यक्ष महंत ने कहा कि 'कोरिया में विकास की अपार संभावनाएं हैं और जिले के प्राकृतिक संपदा के भंडार और सुंदरता के कारण बस्तर वनाचंल के समान समृद्ध बताया. साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री के मार्गदर्शन में प्रदेश लगातार विकास की ओर अग्रसर हैं.

विकास के सपने की ओर अग्रसर
कार्यक्रम में मौजूद जिले के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया ने कहा कि 'प्रदेश सरकार ने सत्ता संभालने से पहले जो वादे किए थे, उनमें से अधिकांश वायदे पूरे हो गए हैं. हमारी सरकार पूरे सूबे के विकास का सपना लेकर आगे बढ़ रही है. इसी दिशा में स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है. इस मौके पर राज्य मंत्री गुलाब कमरो कहा कि 'जिले से कोयले का बहुत दोहन किया जा चुका है. अब महज 15 से 20% कोयला ही शेष है. इस स्थिति में जिले के विकास के लिए दस हजार करोड़ की राशि की मांग की जानी चाहिए, ताकि जिले का विकास हो सके'.

Last Updated : Sep 8, 2019, 3:23 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details