छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया का गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान बनेगा टाइगर रिजर्व

कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित करने का निर्णय लिया गया

By

Published : Nov 25, 2019, 12:22 AM IST

रायपुर: मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में उनके निवास में छत्तीसगढ़ राज्य वन्य जीव बोर्ड की 11वीं बैठक हुई. इसमें कोरिया जिले के गुरु घासीदास राष्ट्रीय उद्यान को टाइगर रिजर्व घोषित करने का निर्णय लिया गया.

वर्तमान में प्रदेश में तीन टाइगर रिजर्व हैं. इसमें अचानकमार टाइगर रिजर्व, उदन्ती-सीतानदी टाइगर रिजर्व और इन्द्रावती टाइगर रिजर्व हैं. इसे मिलाकर अब चार टाइगर रिजर्व हो जाएंगे. साथ ही लेमरू हाथी रिजर्व गठन की भी अधिसूचना जारी होने की जानकारी मिली है. लेमरू हाथी रिजर्व का गठन कोरबा, रायगढ़ और सरगुजा जिले के कोरबा, कटघोरा, धरमजयगढ़ एवं सरगुजा वनमण्डल के वन क्षेत्र को मिलाकर किया जा रहा है. इसका कुल क्षेत्रफल एक हजार 995 वर्ग किलोमीटर है.

पढ़ें: संकट में छत्तीसगढ़ के ऐतिहासिक सरोवर, ETV भारत की खास मुहिम

ये हुए शामिल
बैठक में रायगढ़ जिले के अंतर्गत गोमर्डा अभ्यारण्य के ग्राम कनकबीरा में पुलिस चौकी की स्थापना, छत्तीसगढ़ के राजकीय पशु वन भैंसा और राजकीय पक्षी पहाड़ी मैना के शुभंकर और गिद्धों के संरक्षण के लिए कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details