छत्तीसगढ़

chhattisgarh

नशा मुक्त होता कोरिया, पुलिस के अभियान 'निजात' को मिली तारीफ

By

Published : Aug 15, 2021, 8:56 PM IST

नशा मुक्त कोरिया और इससे जुड़े अपराध रोकने का अभियान निजात की हर तरफ तारीफ हो रही है. विधानसभा अध्यक्ष ने इस अभियान के लिए कोरिया पुलिस को बधाई दी है.

नशा मुक्त होता कोरिया
नशा मुक्त होता कोरिया

कोरिया:बैकुंठपुर में ड्रग्स और अवैध शराब के खिलाफ कोरिया पुलिस ने व्यापक अभियान शुरु किया है. इस अभियान के तीन लक्ष्य हैं. जिसमें पहला लक्ष्य, युद्ध स्तर पर शराब की तस्करी करने वालों पर कार्रवाई है. दूसरा लक्ष्य लोगों के सहयोग से जन जागरुकता अभियान चलाना और तीसरा उदेश्य काउंसिलिंग और पुनर्वास की व्यवस्था करना है.

विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत ने इस अभियान की शुरुआत करते हुए इसकी तारीफ की है. उन्होंने कहा कि निजात अभियान एक सराहनीय पहल है. इस तरह का अभियान निरंतर अन्य ज़िलों में भी चलना चाहिए. पुलिस को ड्रग्स और अवैध शराब से जुड़े किसी भी व्यक्ति पर कार्रवाई करने में संकोच नहीं करना चाहिए. चरणदास महंत लंबे समय तक कोरिया क्षेत्र का बतौर सांसद प्रतिनिधित्व कर चुके हैं. इसलिए महंत का इस क्षेत्र से काफी लगाव है.

कप्तान संतोष सिंह ने दी जानकारी

पुलिस के आला अधिकारी संतोष सिंह ने बताया कि, यह अभियान जन सहभागिता से चलाया जाना है. नागरिकों को थाने कंट्रोल रुम और कार्यालयों के नंबर उपलब्ध कराए जा रहे हैं. वे नागरिक जो सोशल मीडिया का उपयोग करते हैं. वे सोशल मीडिया के माध्यम से भी कोरिया पुलिस को

ABOUT THE AUTHOR

...view details