छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Jun 26, 2022, 12:19 PM IST

ETV Bharat / state

कोरिया में हल्की बारिश से NH43 की सड़कें बनी तालाब

कोरिया में हल्की बारिश से सड़कें जलमग्न हो गई है. एनएच43 की सड़कों में जलजमाव से लोगों की परेशानी बढ़ (Roads submerged due to light rain in Koriya) गई है.

light rain in Koriya
कोरिया में हल्की बारिश

कोरिया:छत्तीसगढ़ में मानसून की शुरूआत ढ़ंग से हुई भी नहीं है कि कई इलाकों में सड़कें जलमग्न हो चुकी है. छत्तीसगढ़ के कोरिया में हल्की बारिश से ही एनएच43 की सड़कें तालाब में तब्दील हो गई है. कई दुकानों और घरों में पानी भर गया है, जिससे लोगों को काफी दिक्कतें हो रही (Roads submerged due to light rain in Koriya ) है.

कोरिया की सड़कें जलमग्न


हल्की बारिश ने बढ़ाई दिक्कतें: कोरिया में हल्की हुई बारिश का पानी लोगों की दुकानों में, घरों में घुस गया है, जिससे लोगों को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. आलम यही रहा तो आने वाले समय में अधिक बारिश से लोगों की दिक्कतें और भी बढ़ जाएगी.

यह भी पढ़ें:कोरबा में डिजास्टर से निपटने को आपदा विभाग ने की टेस्टिंग, 35 गोताखोरों की तैनाती

पानी जमने का कारण निकासी न होना: दरअसल, यहां बारिश का पानी बाहर न निकलने का कारण निकासी व्यवस्था का सुचारू न होना है. यहां नालियों की भी सुविधा नहीं है. नालियां है भी तो आधी अधूरी... जिसमें पहले से ही मलवा और कचरा जमा हुआ है. जिसकी सफाई न होने से पानी वहीं जम जा रहा है. जल निकासी का यहां कोई स्रोत ही नहीं है. यही कारण है कि हर साल यहां बारिश में लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.

छत्तीसगढ़ शासन के राजस्व और आपदा प्रबंधन विभाग की तरफ से बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष से जारी आंकड़ों के मुताबिक एक जून 2022 से अब तक राज्य में 101.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है. राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून से 25 जून तक रिकार्ड की गई बारिश के अनुसार कोरिया जिले में अब तक67.5 मिलीमीटरबारिश हो चुकी हैं. गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले में सबसे ज्यादा 192.8 मिमी और जशपुर जिले में सबसे कम 53.3 मिमी औसत बारिश दर्ज की गयी है.

For All Latest Updates

TAGGED:

ABOUT THE AUTHOR

...view details