छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : Dec 12, 2023, 4:36 PM IST

Updated : Dec 13, 2023, 1:46 PM IST

ETV Bharat / state

खड़गवां वनपरिक्षेत्र के फुनगा गांव में हाथियों का आतंक, ग्रामीणों ने अफसर से लगाई गुहार

Elephant terror in Funga village कोरिया के खड़गवां वनपरिक्षेत्र में हाथियों का आतंक देखने को मिल रहा है.यहां के फुनगा ग्रामवासी हाथियों के उत्पात को लेकर वनमंडलाधिकारी के पास पहुंचे.जहां ग्रामीणों ने हाथियों को गांव से दूर करने की मांग की है. Khadgawan forest Range in Koriya

Khadgawan forest Range in Koriya
खड़गवां वनपरिक्षेत्र के फुनगा गांव में हाथियों का आतंक

खड़गवां वनपरिक्षेत्र के फुनगा गांव में हाथियों का आतंक

कोरिया : खड़गवां वनपरिक्षेत्र में हाथियों का आतंक कम होने का नाम नहीं ले रहा है.हाथी ग्रामीणों की फसल बर्बाद कर रहे हैं.जिसके बाद ग्रामीण और गोंड समाज के लोग अपनी फरियाद लेकर वनमंडल अधिकारी के पास पहुंचे.जहां वन मंडल अधिकारी ने ग्रामीणों की बात सुनी.

फुनगा गांव में हाथियों का आतंक :आपको बता दें कि पिछले 10 दिनों से वन परिक्षेत्र खड़गवां के फुनगा गांव में हाथियों ने डेरा डाला हुआ है.कुछ दिनों तक हाथी का एक दल ग्रामीणों की फसल को नुकसान पहुंचा रहा था.वहीं अब दूसरे हाथी भी फुनगा गांव के पास आ गए हैं.जिसके बाद अब ग्रामीणों को लगने लगा है कि उनकी जान और फसल दोनों ही खतरे में है.इसलिए सभी ग्रामीण मदद के लिए वनमंडल अधिकारी के पास पहुंचे थे.

ग्रामीणों ने लगाई फरियाद :परेशान ग्रामीण लगातार खड़गवां वनपरिक्षेत्र के अफसरों से इसकी शिकायत कर रहे थे.लेकिन उनकी समस्या का समाधान नहीं हुआ. जिसके बाद परेशान ग्रामीण मंगलवार को पूरे समाज के साथ बैकुंठपुर वन मंडल अधिकारी के पास अपनी फरियाद लेकर पहुंचे. ग्रामीणों ने हाथियों को गांव की सीमा से बाहर करने की मांग की है.

अफसर ने मदद करने का दिलाया भरोसा :ग्रामीणों की फरियाद सुनने के बाद वनमंडल अधिकारी ने सभी को समस्या का समाधान करने का भरोसा दिलाया है.इसके अलावा अधिकारी ने ग्रामीणों को हाथियों को परेशान ना करने की बात कही है.वनमंडल अधिकारी के मुताबिक ग्रामीण जितना हो सके हाथियों से दूरी बनाएं ताकि उन्हें किसी तरह की हानि ना हो.

कोरिया में हाथी आतंक, ग्रामीणों का घर तोड़ा
झारखंड से आया 24 हाथियों का बड़ा दल, सरगुजा वनपरिक्षेत्र में मचा हड़कंप
कोरबा के कटघोरा वन परिक्षेत्र में करंट लगने से दंतैल हाथी की मौत
Last Updated : Dec 13, 2023, 1:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details