छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कोरिया: पूर्व विधायक चंपा देवी पावले को कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर कार्यकर्ताओं ने दी बधाई

By

Published : Oct 3, 2020, 12:39 PM IST

पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले को कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर भाजपा कार्यकर्ताओं ने बधाई दी. चम्पा देवी पावले ने शीर्ष नेतृत्व और प्रदेश संगठन का आभार व्यक्त किया.

Former MLA Champa Devi Pavle
पूर्व संसदीय सचिव चम्पा देवी पावले

कोरिया:भरतपुर-सोनहत की पूर्व विधायक चम्पा देवी पावले को प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाए जाने लेकर कार्यकर्ताओं में उत्साह है. इसी कड़ी में भाजपा युवा मोर्चा नागपुर मंडल ने पूर्व विधायक और बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की सह संयोजक चम्पा देवी पावले को कार्यकर्ताओं ने पुष्प गुच्छ भेंट कर शुभकामनाएं दीं. मण्डल अध्यक्ष अमित राय के नेतृत्व में कार्यकर्ता उनके निवास पर पहुंचे और उन्हें बधाई दी.

पढ़ें-कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस का प्रदर्शन रहेगा जारी, पीसीसी चीफ का एलान

इस अवसर पर चम्पा देवी पावले ने प्रदेश कार्यसमिति का सदस्य बनाए जाने पर शीर्ष नेतृत्व और संगठन का आभार व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि मुझे प्रदेश कार्यसमिति में सदस्य बनाकर संगठन ने जो विश्वास जताया है और जो दायित्व सौंपा है, उस पर वे पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करेंगी. उन्होंने ये भी कहा कि सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ अपनी आवाज हर स्तर पर वे उठाती रहेंगी और संगठन को गांव-गांव में मजबूती देना उनकी प्राथमिकता होगी. उन्होंने कहा कि वे युवा मोर्चा के कार्यकर्ताओं का सैदव मार्गदर्शन करती रहेंगी.

जनता के लिए सड़क से लेकर संसद तक की लड़ाई

उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि प्रदेश में सरकार की तानाशाही चल रही है. सरकार ने वादाखिलाफी की है. चंपा देवी पावले ने कहा कि 2 सालों से सरकार ने प्रदेश की जनता को ठगने का काम किया है, इसलिए आने वाले आम चुनाव में जनता उन्हें जरूर सबक सिखाएगी. उन्होंने कहा कि आम जनता के हितों को लेकर हमेशा सड़क से संसद तक की अगर लड़ाई लड़नी पड़ी, तो भी लड़ूंगी और पीछे कभी नहीं हटूंगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details