कोरिया: भरतपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है.
जानकारी के मुताबिक पिछले साल 19 मई (2019) को रात लगभग 8:30 बजे कोटाडोल बस स्टैंड मोड़ के पास से तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक विजय दुबे और आरक्षक मनदीप मिश्रा बस में आए किसी सामान को लेने गए थे. जब वे दोनों बसस्टैंड में बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान बदमाश राहुल सिंह (उम्र 24 वर्ष) ने विजय दुबे से विवाद करते हुए जान से मारने का प्रयास किया. इस बीच बदमाश राहुल ने सिर पर चाकू से चोट पहुंचाया, जिसके बाद हमले में घायल सहायक उप निरीक्षक विजय को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.