छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरिया: पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमले का आरोपी 16 महीने बाद गिरफ्तार

कोरिया के कोटाडोल थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक के साथ गाली-गलौज और प्राणघातक हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी 16 महीनों से फरार चल रहा था.

By

Published : Sep 29, 2020, 10:45 PM IST

Deadly attack on police in Koriya
16 महीने बाद गिरफ्तार हुआ आरोपी

कोरिया: भरतपुर विकासखंड के दूरस्थ वनांचल क्षेत्र कोटाडोल थाने में पदस्थ सहायक उपनिरीक्षक के साथ मारपीट और गाली-गलौज करने का मामला सामने आया था, जिसमें आरोपी को गिरफ्तार करने में पुलिस को कामयाबी मिली है.

जानकारी के मुताबिक पिछले साल 19 मई (2019) को रात लगभग 8:30 बजे कोटाडोल बस स्टैंड मोड़ के पास से तत्कालीन सहायक उप निरीक्षक विजय दुबे और आरक्षक मनदीप मिश्रा बस में आए किसी सामान को लेने गए थे. जब वे दोनों बसस्टैंड में बस का इंतजार कर रहे थे. इसी दौरान बदमाश राहुल सिंह (उम्र 24 वर्ष) ने विजय दुबे से विवाद करते हुए जान से मारने का प्रयास किया. इस बीच बदमाश राहुल ने सिर पर चाकू से चोट पहुंचाया, जिसके बाद हमले में घायल सहायक उप निरीक्षक विजय को तत्काल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया.

पढ़ें-कोरिया: घर में मिला 12 फीट का अजगर, वन कर्मियों ने जंगल में सुरक्षित छोड़ा

16 महीने से थी आरोपी की तालाश

घायल विजय दुबे की रिपोर्ट पर थाना कोटाडोल में विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर विवेचना में लिया गया. वहीं इस घटना के बाद से आरोपी फरार था.थाना प्रभारी कोटाडोल तेजनाथ सिंह और उनकी टीम पिछले 16 महीने से आरोपी की तलाश कर रही थी. इस दौरान 29 सितंबर (मंगलवार) को आरोपी राहुल सिंह को गिरफ्तार करने में पुलिस को सफलता मिली. आरोपी राहुल सिंह ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया है और पुलिस ने घटना में उपयोग किए चाकू को भी जब्त कर लिया है. आरोपी को विभिन्न धाराओं के तहत गिरफ्तार करके न्यायालय में पेश किया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details