कोरिया: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का सपना है कि हर गरीब को उनका पूरा हक मिले. उन्होंने इसकी शुरुआत आवास योजना से की थी, जिससे हर गरीब परिवार के पास अपना खुद का आवास हो, लेकिन एक ऐसा परिवार है, जिन्हें आवास तो नहीं मिला बल्कि जंगल में जिस जगह वो रहे थे, उसे भी पंचायत खाली करने को बोल रहा है.
सोनहत विकासखंड के ग्राम सलगवाकला में रहने वाले परिवार में 12 सदस्य है. यह परिवार पसाण काल की तरह जंगल के बीच तंबू लगा कर निवास करने को मजबूर हैं.परिवार के मुखिया रामकरण ने बताया कि तीन साल से लगातार वो जंगल के बीच रह रहे हैं.
तीन साल से जंगल में रह रहा परिवार
परिवार बड़ा होने के कारण उनके साले ने उन्हें परिवार समेत घर से बाहर निकाल दिया. गरीबी और मजबूरी के कारण वो जंगलों में परिवार के साथ रह रहे हैं. उनकी समस्या खत्म होने का नाम ही नहीं ले रही है. पिछले तीन साल में वन विभाग ने दो बार उनके आशियाने को अतिक्रमण बताकर हटा दिया था.