छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा: कोतवाली और पुलिस चौकियों में बनेगी महिला डेस्क

जिले में सभी थानों और पुलिस चौकियों को नए अवतार में लाने काम किया जा रहा है. कोतवाली में महिला डेस्क और बालमित्र केंद्र स्थापित किया जा रहा है. इन केंद्रों में रंग रोगन कर आकर्षक पेंटिंग बनाई जाएगी. साथ ही बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भी उपलब्ध कराए जाएंगे.

renovation of police stations in korba
कोतवाली और पुलिस चौकियों में होगा महिला डेस्क

By

Published : Feb 21, 2020, 6:41 PM IST

कोरबा: जिले में पुलिस चौकी और थानों के स्वरूप को बदलने की शुरुआत की जा रही है. इसके साथ ही महिला डेस्क और बालमित्र जैसे अनुकूल माहौल उपलब्ध कराने का प्रयास किया जा रहा है. पुलिस अधीक्षक ने जिले के समस्त थानों और पुलिस चौकियों का रंग रोगन कराए जाने के दिशा निर्देश दिए हैं.

कोतवाली और पुलिस चौकियों में होगा महिला डेस्क

कोतवाली में महिला डेस्क और बालमित्र केंद्र स्थापित किया जा रहा है. इन केंद्रों की मरम्मत करने के साथ ही यहां की दीवारों पर पेंटिंग बनाई जाएगी. साथ ही बच्चों के खेलने के लिए खिलौने भी उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके अलावा अपराध नियंत्रण के लिए स्लोगन भी लिखे जाएंगे.

महिला डेस्क के साथ ही संचालित होगा बाल मित्र केंद्र

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि, 'मानवीय मूल्य पर आधारित महिला डेस्क और बाल मित्र केंद्र संचालित किया जाएगा. इसके लिए कार्य शुरू कर दिया गया है. इन केंद्रों में अनुकूल माहौल निर्मित करने का प्रयास किया जाएगा. महिलाओं की सुनवाई बेहतर माहौल में हो सके इसके लिए पुरजोर प्रयास जारी है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details