छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

टेस्ट ड्राइविंग के बहाने कार लेकर फरार हुए बदमाश, 12 घंटे के अंदर गिरफ्तार

टेस्ट ड्राइविंग के नाम पर कार को लेकर फरार होने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. रजगामार पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपियों को खोज निकाला.

By

Published : Jul 10, 2020, 2:01 AM IST

police arrested fraud
कार चोरी के आरोपी गिरफ्तार

कोरबा : पुलिस नें लाखों रुपये की कार को लेकर फरार होने वाले आरोपियों गिरफ्तार कर लिया है. चौकी रजगामार पुलिस ने 12 घंटे के अंदर आरोपियों को खोज निकाला. ओएलएक्स एप के जरिए बदमाशों ने कार खरीदने की बात कही थी और धोखाधड़ी करते हुए मालिक से कार लेकर फरार हो गए थे.

कोरबा में रजगामार में श्रृंगार के सामानों की दुकान चलाने वाले विष्णु प्रसाद राठौर 20 जून को ओएलएक्स एप पर अपनी कार को बेचने के लिए विज्ञापन डाला था.जिसे देख कर महेश थवाईत नामक व्यक्ति कार लेने की इच्छा जाहिर की और कार दिखानों को कहा, जिसके बाद आरोपी टेस्ट ड्राइविंग के बहाने अपने साथी चित्र सेन यादव के साथ कार लेकर भाग गया.

जिसके बाद विष्णु प्रसाद ने चौकी रजगामार पहुंच कर घटना की शिकायत की और केस दर्ज कराया. चौकी प्रभारी ने मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी जिसके बाद जिला पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा ने उप पुलिस अधीक्षक, रामगोपाल करियारे के नेतृत्व में चौकी प्रभारी और उप निरीक्षक मयंक मिश्रा की टीम गठित की. तकनीकी सूचना एकत्रित कर फौरन ही टीम को रायगढ़ के तमनार के लिए रवाना किया गया.

पढ़ें-ऑनलाइन शॉपिंग के नाम पर लोगों को ठगने वाला इंजीनियरिंग का छात्र गिरफ्तार

दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी

तमनार में पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपी महेश राम थवाईत को गिरफ्तार कर लिया है. जो बासनपाली का रहने वाला है. उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त मोटर सायकल और मोबाइल बरामद कर लिया गया है. साथ ही आरोपी चित्रसेन यादव को भी पुलिस ने धर दबोचा. आरोपियों की गिरफ्तारी के बाद उन्हें न्यायालय पेश किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details