कोरबा:जिले के लोगों को अब मुफ्त में डायलिसिस की सुविधा मिलेगी. जिला अस्पताल में वर्तमान में 5 मशीन लगाकर प्रतिदिन 10 लोग निशुल्क डायलिसिस करा सकेंगे. प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए संक्षिप्त उद्घाटन समारोह में शामिल हुए थे.
मुफ्त में मिलेगी डायलिसिस की सुविधा मरीज को सिर्फ दिखाना होगा आधार कार्ड
कोरबा जिला अस्पताल के कंपोजिट बिल्डिंग में नए साल में जिले वासियों को डायलिसिस की निशुल्क सुविधा की सौगात मिल गई है. प्रदेश के राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने फीता काटकर डायलिसिस सेंटर का शुभारंभ किया. राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और छत्तीसगढ़ शासन के सहयोग से डायलिसिस सेंटर में मरीजों को मुफ्त डायलिसिस की सुविधा मिलेगी.
पढे़ं:कोरबा: डॉक्टर के गलत ऑपरेशन के कारण 6 साल के बच्चे की मौत
इसके संचालन की जिम्मेदारी ऐस केज संजीवनी प्राइवेट लिमिटेड कोलकाता को दी गई है. डायलिसिस के लिए 5 मशीन भी लगाई गई है. डायलिसिस का पूरा खर्च राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और छत्तीसगढ़ शासन वहन करेगा. जिससे सेंटर में डायलिसिस की सुविधा मुफ्त मिलेगी. कोरबा के जिला अस्पताल के नई बिल्डिंग में शुरू हुए सेंटर में डेली रोस्टर बनाया जाएगा. मरीजों की पूरी डिटेल उसमें फीड रहेगी. दो शिफ्ट में सुविधा लोगों को मिलेगी.
मरीज होते थे परेशान
जिले में डायलिसिस की सरकारी सुविधा उपलब्ध नहीं थी. इसके लिए मरीजों को निजी सेंटर या जिले के बाहर जाना पड़ता था. जिसके कारण मरीजों पर आर्थिक बोझ भी झेलना पड़ता था. लेकिन अब जिला अस्पताल में डायलिसिस सेंटर शुरू होने के बाद किडनी के मरीजों को जिले में सुविधा के साथ ही आर्थिक राहत भी मिलेगी. जयसिंह