छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों के लिए नामांकन की प्रक्रिया शुरू, फरवरी में होने हैं चुनाव

नगरीय निकाय चुनाव के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारियां भी शुरू हो गई है. चुनाव प्रक्रिया के शुरू होते ही नाम निर्देशन की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है.

Nomination process started for three tier panchayat elections
नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू

By

Published : Dec 30, 2019, 9:29 PM IST

Updated : Dec 30, 2019, 11:46 PM IST

कोरबा:पंचायत चुनाव की प्रक्रिया के आगाज के साथ सोमवार से त्रिस्तरीय पंचायत के लिए नाम निर्देश पत्र जमा करने की प्रक्रिया शुरू हो गई है. कोरबा जिले के कटघोरा में तीसरे चरण के लिए 2 फरवरी को चुनाव होना है.

नाम निर्देशन की प्रक्रिया शुरू

कोरबा जिले के कटघोरा विकासखंड में 2 फरवरी को तीसरे चरण में 53 पंचायतों पर मतदान होना है. इसमें 148 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. 63 पंचायतों के सरपंचों और 777 पंचों के लिए 8 सेक्टर बनाए गए हैं. जहां ग्राम पंचायतों और सरपंच, पंचों का नामांकन लिया जाएगा.

9 जनवरी तक होगी नाम वापसी
नामांकन की प्रक्रिया सोमवार से शुरू हो गई है. इसके बाद 9 जनवरी तक नाम वापसी की प्रक्रिया निर्धारित की गई है. इस चुनाव प्रक्रिया में 8 सहायक रिटर्निंग ऑफिसर बनाकर ग्राम पंचायतों में चुनाव संपन्न कराए जाएंगे. बता दें कि कटघोरा जनपद पंचायत में 17 जनपद सदस्य हैं.

Last Updated : Dec 30, 2019, 11:46 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details