छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा में निगम ने जमीन से हटाया अवैध कब्जा, बेजा कब्जा धारियों में मचा हड़कंप

कोरबा शहर में रिहायशी इलाकों की कीमती जमीन पर अवैध कब्जा हो रहा है. जिसको लेकर नगर निगम ने कार्रवाई करते हुए सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण को हटाया. वहीं, स्थानीय लोगों ने लंबे समय से शराब दुकान को हटाने की मांग की है.

korba municipal corporation
अतिक्रमण पर एक्शन

By

Published : Feb 11, 2022, 5:11 PM IST

कोरबा: शहर के रिहायशी इलाकों की कीमती जमीन पर इन दिनों अवैध कब्जे की होड़ मची हुई है. जगह-जगह बड़े पैमाने पर अवैध कब्जे किए जा रहे हैं. जिससे लोगों की परेशानी बढ़ रही है और शासन को भी नुकसान पहुंच रहा है. जिसको लेकर शुक्रवार को जिला प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने आईटीआई चौक, बालको से ढेंगुरनाला रोड तक अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम दिया है.

कोरबा में अतिक्रमण पर एक्शन

यह भी पढ़ें:कोरबा के जंगलों में राजकीय वृक्ष की हो रही धड़ल्ले से कटाई, वन विभाग बेखबर

शराब के समीप बड़े पैमाने पर कब्जा
आईटीआई चौक से 100 मीटर की दूर पर शासकीय शराब दुकान संचालित है. जिसकी वजह से आईटीआई चौक से लेकर शराब दुकान तक सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण कार्यों का तांता लगा हुआ था. छोटे-छोटे ठेले, खोमचे से लेकर सड़क के दोनों ओर अवैध कब्जा कर लिया गया था. जिससे यातायात व्यवस्था में बाधा उत्पन्न हो रही थी. इसे देखते हुए निगम और जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है. शुक्रवार को सड़क के दोनों तरफ के इलाकों को कब्जाधारियों से मुक्त करवाया गया.

करना पड़ा विरोध का सामना
अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को देखते हुए प्रदर्शनकारियों द्वारा प्रशासन और निगम के खिलाफ नाराजगी जाहिर की गई. शराब दुकान को उक्त स्थान से हटाने की मांग की गई. वहीं, लोगों कहना था कि चखना दुकानों को हटाने से अच्छा है कि इस स्थान से शराब दुकान को कहीं और स्थानांतरित कर दिया जाए. विगत लंबे समय से शराब दुकान को हटाने की मांग की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details