छत्तीसगढ़

chhattisgarh

जनता कर्फ्यू में भी खुली कोरबा में शराब की दुकानें

By

Published : Mar 22, 2020, 3:31 PM IST

कोरबा में जनता कर्फ्यू के दौरान शहर में कई जगह शराब की दुकानें खुली रहीं. मीडिया में खबर फैलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और खुली शराब दुकानों को बंद करवाने की कार्रवाई की.

korba-liquor-shops-open-in-janata-curfew
जनता कर्फ्यू में भी खुली कोरबा में शराब की दुकानें

कोरबा:पीएम नरेंद्र मोदी के आह्वान के बाद देश भर में जनता कर्फ्यू का व्यापक असर है, लेकिन कोरबा में प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर हुई है, यहां जनता कर्फ्यू के दिन भी शहर की लगभग सभी शराब दुकानें खुली रहीं, जिससे बड़ी संख्या में लोग शराब खरीदने पहुंचने लगे. मामले में हैरान करने वाली बात यह है कि शराब खरीदने वालों को प्रशासन की तरफ से सुरक्षा भी मुहैया कराई जा रही है, ताकि किसी तरह की अप्रिय स्थिति ना पैदा हो.

जनता कर्फ्यू में भी खुली कोरबा में शराब की दुकानें

कोरबा SDM सुनील नायक के मुताबिक शराब दुकानों को बंद रखने का किसी भी तरह का आदेश उन्हें नहीं मिला, जबकि शनिवार शाम को ही कलेक्टर किरण कौशल ने सभी विभागों के लिए पृथक-पृथक आदेश जारी किए थे, जिसमें एक आदेश यह भी था कि केवल आवश्यक वस्तु प्रदान करने वाले संस्थान ही खुले रहेंगे, और उन्हें भी दोपहर 12 बजे से लेकर शाम के 6 बजे तक ही संचालन की अनुमति होगी.

जनता कर्फ्यू में भी खुली कोरबा में शराब की दुकानें

बहरहाल मीडिया में खबर फैलने के बाद प्रशासन हरकत में आया और सभी खुली हुई शराब दुकानों को बंद कराने की कार्रवाई शुरू की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details