कोरबा: दुनिया के सबसे लंबे विषधर सांप 'किंग कोबरा' के घर को संवारने की तैयारी वन विभाग ने शुरू कर दी है. (king cobra snake ) किंग कोबरा के जानकार उसे बेहद खूबसूरत बताते हैं. अपनी बनावट और आकर्षक छवि के कारण इसे नागराज भी कहा जाता है. पिछले 2 साल के दौरान कोरबा जिले के गांव बताती, लेमरू और पसरखेत के क्षेत्रों में नागराज का स्थायी निवास है. नागराज ने इसे अपना घर बना लिया है. हाल ही में इसी क्षेत्र से वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम ने 15 फीट लंबे किंग कोबरा को सुरक्षित निकालकर जंगल में आजाद किया था. (rescue of king cobra )
किंग कोबरा की विरासत का मौजूद होना कोरबा के जंगलों में समृद्ध जैव विविधता का प्रमाण है. (Rich biodiversity in forests of Korba) पूरी दुनिया में सबसे लंबे जहरीले सांप की मौजूदगी से वन विभाग भी बेहद उत्साहित है. दूसरी तरफ हैरानी भी है कि एकाएक कोरबा जैसे जिले में किंग कोबरा की मौजूदगी इतनी कैसे बढ़ गई. अब राज्य स्तर पर नागराज के घर को सहेजने की कवायद शुरू कर दी गई है. किंग कोबरा भारत में वन्य जीव कानून के तहत संरक्षित प्राणियों में भी शुमार है.(King cobra protected under wildlife law )
संरक्षित इलाके के लिए सर्वे की तैयारी
नागराज का घर संवारने के लिए बताती, पसरखेत और लेमरू जैसे गांव को मिलाकर एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी. वन विभाग के अधिकारी सर्वे करेंगे. जिसमें यह पता लगाया जाएगा कि किंग कोबरा इन गांव के आसपास के कितने क्षेत्र में विचरण कर रहे हैं. वह कितनी दूर तक देख सकते हैं. (Korba forest department ) जंगल के कितने क्षेत्रफल को किंग कोबरा के निवास के तौर पर विकसित कर उसे संरक्षित किया जाए. फिलहाल यह पूरी तरह से स्पष्ट नहीं है कि किंग कोबरा के निवास को विकसित करने के लिए किन-किन बातों का ध्यान रखा जाएगा, लेकिन एक बात तय है कि इस क्षेत्र में इस खूबसूरत जीव को सहेजने की आवश्यकता है.
जानिए, बेडरूम से कैसे निकला 15 फीट का किंग कोबरा
रेस्क्यू किया गया था 15 फीट का किंग कोबर
वन विभाग की रेस्क्यू टीम के सदस्य जितेंद्र सारथी ने गांव बताती से 15 फीट के किंग कोबरा को रेस्क्यू किया था. सांप एक ग्रामीण के घर में छिपा था. किंग कोबरा की अधिकतम लंबाई 18 से 20 फीट तक होती है. लगभग इसी के आसपास लंबाई का एक किंग कोबरा रेस्क्यू कर जंगल में आजाद किया गया था. ऐसा माना जा रहा है कि इतनी ही लंबाई के और भी कई किंग कोबरा किस क्षेत्र में मौजूद हैं.
मंत्री जयसिंह अग्रवाल के बंगले में मिला 2 फीट लंबा कोबरा, रेस्क्यू टीम ने पकड़ कर जंगल में छोड़ा