Congress Candidates List Of Korba :पाली तानाखार से कटा मोहित का पत्ता, दुलेश्वरी को मिला मौका, रामपुर से फूल सिंह और कटघोरा से पुरुषोत्तम पर कांग्रेस का भरोसा
Congress Candidates List Of Korba कोरबा जिले में कांग्रेसी उम्मीदवारों की तस्वीर पूरी तरह से साफ हो चुकी है. कोरबा विधानसभा में राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल की टिकट पहले ही फाइनल हो चुकी है. अब कांग्रेस की दूसरी सूची में बाकी बची तीनों सीटों के नामों पर कांग्रेस आलाकमान ने मुंहर लगा दी है.Second List Of Congress Candidates
कोरबा जिले की चारों विधानसभाओं में प्रत्याशियों का ऐलान
कोरबा : कोरबा जिले की दो आरक्षित सीटों में से एक पाली तानाखार विधानसभा सीट से सिटिंग एमएलए मोहित राम केरकेट्टा की टिकट कट गई है. उनकी जगह पर कांग्रेस ने एक आदिवासी महिला उम्मीदवार दुलेश्वरी सिदार को मौका दिया है. वहीं रामपुर विधानसभा में कांग्रेस पिछली बार हार गई थी. यहां कांग्रेस ने फूल सिंह राठिया को प्रत्याशी बनाया है. जबकि कटघोरा विधानसभा में सिटिंग एमएलए पुरुषोत्तम कंवर पर पार्टी ने दोबारा भरोसा जताया है.
पाली तानाखार में नया चेहरा, मुकाबला त्रिकोणीय : कांग्रेस ने दूसरी सूची में पाली तानाखार के विधायक मोहित केरकेट्टा की टिकट काटी है. मोहित के विषय में पहले से ही चर्चा थी कि उनकी टिकट कटेगी. मोहित केरकेट्टा से जुड़े कई वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुए थे.जिसमें पैसों की मांग की जा रही थी.इन्हीं सब बातों को लेकर हाईकमान ने मोहित को दोबारा टिकट देना उचित नहीं समझा. यहां से जनपद पंचायत की सदस्य दुलेश्वरी सिदार को कांग्रेस ने मैदान में उतारा है. दुलेश्वरी आदिवासी महिला हैं.
किससे होगा दुलेश्वरी का मुकाबला ? :पाली तानाखार आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट है. जहां से आदिवासी वर्ग का उम्मीदवार ही चुनाव लड़ सकता है. दुलेश्वरी का सीधा मुकाबला भाजपा के रामदयाल उईके से होगा. जो पहले इसी सीट से 3 बार के कांग्रेसी विधायक थे. पिछले चुनाव में वो कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में चले गए थे.लेकिन बीजेपी की टिकट पर चुनाव हार गए थे. पाली तानाखार से ही गोंगपा के संस्थापक हीरा सिंह मरकाम के निधन के बाद उनके बेटे तुलेश्वर मरकाम चुनाव लड़ेंगे. तुलेश्वर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं. जिनके कंधों पर अपने पिता के विरासत को आगे बढ़ाने की जिम्मेदारी है. पाली तानाखर में मुकाबला त्रिकोणीय होने के आसार हैं. पिछले चुनाव में बीजेपी यहां तीसरे नंबर पर खिसक गई थी. कांग्रेस पहले और दूसरे पायदान पर गोंगपा थी.
रामपुर में फूल सिंह को टिकट ननकी से करेंगे दो-दो हाथ :रामपुर भी आदिवासियों के लिए आरक्षित सीट है. यहां से बीजेपी जीती थी. ये कोरबा जिले की एकमात्र सीट है. जो बीजेपी के पास है, जहां से पूर्व गृह मंत्री ननकी राम कंवर विधायक हैं. उनके विरुद्ध कांग्रेस ने इस बार फूल सिंह राठिया को मैदान में उतारा है. फूल सिंह पिछली बार जनता कांग्रेस जोगी से चुनाव लड़े थे. फूल सिंह ने 48000 वोट पाकर सबको चौंका दिया था. यहां 2013 में चुनाव जीतने वाले कांग्रेस के श्यामलाल कंवर 2018 के चुनाव में हार गए थे. इसी वजह से फूल सिंह राठिया को टिकट दिया गया है.
7 बार के विधायक पुत्र को दूसरी बार मौका:कोरबा जिले की कटघोरा सीट सामान्य वर्ग के लिए है. लेकिन कांग्रेस यहां से आदिवासी वर्ग का उम्मीदवार मैदान में उतारती है. पुरुषोत्तम कंवर यहां से विधायक हैं. कांग्रेस ने पुरुषोत्तम को कटघोरा से दूसरी बार टिकट दिया है. पुरुषोत्तम वरिष्ठ आदिवासी लीडर बोधराम कंवर के बेटे हैं. कटघोरा और पाली तानाखार को मिलाकर बोधराम 7 बार विधायक रहे हैं. लेकिन 2013 का चुनाव हार गए थे. इसके बाद पुरुषोत्तम को कांग्रेस ने 2018 के चुनाव में टिकट दिया था. पुरुषोत्तम चुनाव जीत गए, अब उन्हें पार्टी ने 2023 के विधानसभा चुनाव के लिए भी दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है.कटघोरा में बीजेपी ने एक नए चेहरे प्रेमचंद पटेल को टिकट दिया है.इस बार इन दोनों के बीच सीधी टक्कर होगी.