कोरबा : नगर निगम कोरबा में कांग्रेस की सत्ता आने के बाद बीजेपी आने वाले 5 साल तक विपक्ष की भुमिका निभाएगी. कोरबा प्रभारी और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सच्चिदानंद उपासने की मौजूदगी में सभी पार्षदों ने एकमत होकर बालको क्षेत्र के पार्षद हितानंद अग्रवाल को नेता प्रतिपक्ष चुन लिया है. शनिवार को टीपी नगर स्थित बीजेपी के जिला कार्यालय में नेता प्रतिपक्ष के नाम की घोषणा की गई.
कोरबा : बीजेपी के हितानंद अग्रवाल बनाए गए निगम में नेता प्रतिपक्ष
बीजेपी ने नगर निगम कोरबा के लिए पार्षद हितानंद अग्रवाल को नेता प्रतिपक्ष चुना है.
हितानंद अग्रवाल
हालांकि नेता प्रतिपक्ष की दौड़ में सफल दास, लुकेश्वर चौहान और चंद्रलोक सिंह भी शामिल थे. लेकिन अंत में सर्वाधिक वोट से चुनाव जीतने वाले हितानंद अग्रवाल के नाम पर सहमती बनी.
नेता प्रतिपक्ष चुनाव के दौरान जिले के वरिष्ठ भाजपा नेताओं के साथ सभी पार्षद मौजूद रहे.
Last Updated : Mar 7, 2020, 10:05 PM IST