छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

राज्यपाल ने कोरबा कलेक्टर को फोन पर दी शाबाशी, कहा- मिलेगी हर सहायता

राज्यपाल अनुसुइया उइके ने जिले में फैले कोरोना वायरस के संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद कोरबा कलेक्टर किरण कौशल को फोन कर शाबाशी दी है.

Governor
राज्यपाल अनुसुईया उईके

By

Published : Apr 14, 2020, 12:49 PM IST

कोरबा: राज्यपाल अनुसुइया उइके ने जिले में कोरोना संक्रमण की स्थिति की जानकारी ली. इसके बाद जिला प्रशासन द्वारा किये गए तैयारियों की जमकर तारीफ की. वहीं राज्यपाल अनुसुइया उइके ने फोन कर कोरबा कलेक्टर किरण कौशल को शाबाशी दी है.

राज्यपाल ने कहा कि कटघोरा अभी कोविड हॉटस्पॉट है. छत्तीसगढ़ में कोविड की लड़ाई जीतनी है तो सबसे पहले कटघोरा में स्थिति काबू में लानी होगी. उन्होंने कहा कि वे सतत रूप से हालातों पर नजर बनाए हुए हैं.

राज्यपाल ने सराहा

राज्यपाल ने कहा कि अब तक की गई समीक्षा में उन्होंने पाया है कि सभी महिलाओं ने शानदार काम किया है. एक महिला के रूप में सभी ने साबित किया है कि वह नेतृत्व क्षमता का शानदार उदाहरण प्रस्तुत कर रही हैं. वहीं राज्यपाल ने कहा कि कोरोना की इस लड़ाई में सभी हर क्षण बेहतर रणनीति के साथ काम करने की कोशिश करें. साथ ही उन्होंने कहा कि जिस तरह का संसाधन चाहिए, उससे उन्हें अवगत कराएं.

वहीं उइके ने कहा कि इस लड़ाई में लोगों के भीतर विश्वास पैदा करना बेहद आवश्यक है, लोग पैनिक हैं, उनका डर दूर करना है.


814 में 24 संक्रमित
कलेक्टर किरण कौशल ने राज्यपाल उइके को धन्यवाद दिया और जरूरी जानकारी और वर्तमान स्थिति से उन्हें अवगत कराया. कलेक्टर ने राज्यपाल को बताया कि जिले में अब तक 814 लोगों के सैंपल कोविड-19 की जांच के लिए एम्स रायपुर भेजे जा चुके हैं, जिनमें से केवल 22 नमूने ही संक्रमित पाये गये हैं. संक्रमित लोगों की जांच रिपोर्ट प्राप्त होते ही तत्काल पूरी सावधानी के साथ रायपुर के एम्स में इलाज के लिए भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details