छत्तीसगढ़

chhattisgarh

छात्रा ने एसपी से की प्रिंसिपल की शिकायत, परीक्षा में शामिल नहीं होने देने का है आरोप

By

Published : Feb 20, 2020, 9:46 PM IST

Updated : Feb 20, 2020, 11:40 PM IST

जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा ने प्रिंसिपल पर परीक्षा में शामिल नहीं होने देने का आरोप लगाया है. इसके खिलाफ छात्रा ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एसपी से शिकायत की है.

girl Complaint against the principal from SP in korba
छात्रा

कोरबा:गोढ़ी ग्राम पंचायत में संचालित जैन पब्लिक स्कूल की छात्रा ने प्रिंसिपल पर परीक्षा में शामिल नहीं होने देने का आरोप लगाया है. छात्रा ज्योति यादव ने स्कूल के प्रिंसिपल के खिलाफ एसपी से शिकायत की है.

एसपी से की प्रिंसिपल की शिकायत

छात्रा ज्योति यादव ने बताता कि प्रिंसिपल ने कम उपस्थिति का हवाला देकर उसे परीक्षा का प्रवेश पत्र नहीं दिया. इसके साथ ही प्रिंसिपल ने चेतावनी दी कि छात्रा परीक्षा में शामिल होती है तो उसे फेल कर दिया जाएगा. ज्योति ने बताया कि उसकी तबीयत खराब होने की वजह से वह स्कूल नहीं जा पाती थी. इसके लिए उसने मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा किया था, लेकिन प्रिंसिपल ने उसे भी फाड़कर फेंक दिया. इसकी शिकायत छात्रा ने डिप्टी कलेक्टर से की थी. डिप्टी कलेक्टर ने स्कूल को उचित कार्रवाई कर छात्रा को परीक्षा में शामिल करने को कहा था,लेकिन प्रिंसिपल ने उसे भी नहीं माना.

गुरुवार को छात्रा की पहली परीक्षा थी. जिसे देने से वह वंचित रह गई. छात्रा ने बताया कि जब वह परीक्षा देने स्कूल पहुंची तब स्कूल में ताला लगा दिया गया और उसे अंदर नहीं जाने दिया गया. तब छात्रा ने अपने परिजन के साथ एसपी कार्यालय पहुंची, जिसके बाद एसपी ने छात्रा को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

Last Updated : Feb 20, 2020, 11:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details