कोरबा: इंजीनियरिंग कॉलेज के पास स्थित हिमाद्री कैमिकल के खिलाफ प्रशासन ने अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई की है. लगातार कई शिकायतों के बाद प्रशासन ने रिंग रोड से लगे हिमाद्री कैमिकल की बाउंड्रीवॉल को ढहा दिया है. कैमिकल प्लांट ने सड़क से लगी 35 फीट सरकारी जमीन पर कब्जा कर रखा था.
प्लांट को सड़क से लगी 100 फीट जमीन को रिक्त रखते हुए बाउंड्रीवॉल निर्माण के लिए निगम ने अनुमति दी थी, लेकिन इसकी जगह पर कैमिकल प्रबंधन ने सिर्फ 65 फीट जमीन ही रिक्त छोड़ी और 35 फीट जमीन पर अतिक्रमण कर लिया था.
हिमाद्री केमिकल पर प्रशासन की कार्रवाई लगातार हुई हैं शिकायतें
अवैध तरीके से कब्जा किए गए इस जमीन की मुक्त कराने के साथ ही अन्य बिंदुओं पर लगातार कई शिकायतें हुई. पर्यावरण नियम के उल्लंघन की भी शिकायतें की जाती रही हैं. यह शिकायतें प्लांट के खिलाफ साल 2006 से ही चली आ रही हैं.
कंपनी को संयंत्र निर्माण के लिए 5 एकड़ जमीन उपलब्ध कराई गई हैं. इसमें से 2 एकड़ जमीन पर ग्रीन बेल्ट विकसित करना था जबकि कंपनी ने 708 पौधे ही लगाए हैं. इसके साथ ही अन्य बिंदुओं पर भी जांच जारी है.
कार्रवाई के दौरान मौके पर एसडीएम सुनील नायक, तहसीलदार सुरेश साहू सहित प्रशासन की टीम मौजूद रही.