कोरबा: नामांकन वापसी के दौरान एसडीएम कार्यालय के सामने कटघोरा कांग्रेस कार्यकर्ता आपस में भीड़ गए और हाथापाई की नौबत आ गई, जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस प्रशासन और अनुविभागीय अधिकारी को दी. वहीं मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया.
कोरबा: कटघोरा में नाम वापसी के दौरान आपस में भिड़े कांग्रेस कार्यकर्ता
कटघोरा में बागी प्रत्याशियों को मनाने में लगे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का कांग्रेस नेता रतन मित्तल के साथ विवाद हो गया. करीब 10 मिनट तक तनाव की स्थिति बनी रही.
कटघोरा में बागी प्रत्याशियों को मनाने में लगे कांग्रेस के कार्यकर्ताओ का कांग्रेस नेता रतन मित्तल के साथ विवाद हो गया. कहासुनी के दौरान हसन अली (जिला सचिव कांग्रेस) को रतन मित्तल (पूर्व अध्यक्ष नगर पालिका कटघोरा ) की बात नागवार गुजरी और उन्होंने इज्जत से बात करने की बात कही. इसके साथ ही रतन के पुत्र के साथ बहस शुरू हो गई. करीब 10 मिनट तक तनाव की स्थिति बनी रही.
विवाद के दौरान कांग्रेस कमेटी की ग्रामीण अध्यक्ष उषा तिवारी और कटघोरा के विधायक पुरुषोत्तम कंवर भी मौजूद थे.