वेलफेयर सोसायटी कटघोरा इकाई द्वारा किया जा रहा है सराहनीय कार्य कोरबा: बढ़ती गर्मी को देखते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में वेलफेयर सोसायटी द्वारा बनाई गई नेकी की दीवार पर प्याऊ घर का उद्घाटन किया गया. इसकी मदद से यहां आए मरीज और उनके परिजनों को आसानी से पीने का पानी मिल सकेगा. सोसाइटी के इस कार्य को कटघोरावासियों ने सराहा है.
शासकीय अस्पतालों में मरीजों को हर दिन निशुल्क भोजन और चाय दिया जाता है. इसका फायदा इन दूरदराज गांव से आए लोगों के चेहरे पर साफ देखा जा सकता है. लेकिन मरीजों के साथ आए परिजन बाहर होटलों से महंगा भोजन खाने को मजबूर होते हैं.
एक साल पूरा होने पर बनाई नेकी की दीवार
ये देखते हुए छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसायटी शाखा कटघोरा के सदस्यों ने सोसायटी के एक साल पूरे होने पर हॉस्पिटल प्रांगण में नेकी की दीवार बनाई. सोसायटी के सदस्य सेंटी गर्ग ने बताया कि जरूरतमंद लोग यहां से कपड़े ले जा सकते हैं और जिनके पास रखे कपड़े उपयोग के नहीं हैं वे यहां इस दीवार पर रख सकते हैं.
प्याऊ घर का निर्माण
इसके साथ ही उन्होंने कहा कि बढ़ती गर्मी को देखते हुए प्याऊ घर का भी उद्घाटन किया गया है. इससे यहां आए मरीज और उनके परिजनों को पीने का पानी आसानी से मिल सकेगा. सोसाइटी की इस तरह के कार्यों की कटघोरावासियों ने सराहना की.
पूरे राज्य में छत्तीसगढ़ वेलफेयर सोसायटी के द्वारा समाज के लिए अनेकों कार्य किए जाते हैं. इनमें समाज के जरूरतमंद लोगों को सोसायटी द्वारा मदद की जाती है.