छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोरबा को मिली एडवांस लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस की सौगात, मरीजों को मिलेगा फायदा

जिले के गंभीर मरीजों को अब बेहतर मेडिकल केयर के साथ बिलासपुर, रायपुर के बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा. कोरबा को एक एडवांस एंबुलेंस की सौगात मिली है. जो लोगों के मरीजों के लिए उपयोगी साबित होगी.

Advanced life support ambulance
एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

By

Published : Sep 10, 2020, 2:55 AM IST

कोरबा: जिले की स्वास्थ्य सुविधाओ में एक अहम बढ़ोत्तरी हो गई है. जिले के गंभीर मरीजो को अब बेहतर मेडिकल केयर के साथ बिलासपुर, रायपुर के बड़े अस्पतालों तक पहुंचाया जा सकेगा. गंभीर अवस्था में पहुंच चुके मरीजों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण सुविधा होगी.

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस की सौगात

कोरबा जिले को बुधवार को एक एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त एंबुलेंस मिली है. इस एंबुलेंस में मरीजो के लिए ऑक्सीजन देने के उपकरणों सहित सक्शन पंप, इंफ्युजन सिस्टम और मिनी वेंटिलेटर की भी सुविधा है. कोरबा जिले में यह अपनी तरह की पहली शासकीय एंबुलेंस है. जिसमें मरीजो की प्राण रक्षा के लिए लाइफ सपोर्टिंग उपकरण लगे हैं.

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

निजीकरण के विरोध में केंद्र सरकार के खिलाफ मजदूर संगठनों का हल्ला बोल

उपयोगी साबित होगी एंबुलेंस

हृदय रोग, ब्रेन हैम्ब्रेज, किडनी, लीवर सहित सभी गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजो को गंभीर हालत में इलाज के लिए बड़े अस्पतालो तक सुरक्षित भेजने में यह एंबुलेंस बेहद उपयोगी साबित होगी. जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डाॅ बीबी बोडे ने बताया कि एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम युक्त इस एंबुलेंस से कोरोना संक्रमित मरीजो को छोड़कर अन्य सभी गंभीर बीमार मरीजो को इलाज के लिए बड़े अस्पतालो तक भेजने की व्यवस्था रहेगी.

एडवांस लाइफ सपोर्ट एम्बुलेंस

108 पर डायल ले सकेंगे सेवा

सीएमएचओ ने बताया कि ये एंबुलेंस जिला अस्पताल में उपलब्ध रहेगी. कोरबावासी गंभीर मरीजो को अस्पतालो तक सुरक्षित पहुंचाने के लिए टोल फ्री नंबर 108 पर फोन कर इस एंबुलेंस की सेवाएं ले सकेंगे. इस एंबुलेंस में एक आपातकालीन मेडिकल दल भी तैनात रहेगा. वर्तमान में अरूण बंजारे और मुरलीधर चिकित्सा सहायक के रूप में वाहन चालक मोतीलाल और प्यारेलाल के साथ एंबुलेंस में सेवाएं दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details