छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

6 लाख के जुआ फड़ पर पुलिस का छापा, 15 सफेदपोश जुआरी गिरफ्तार

पुलिस ने छापेमारी करते हुए कोरबा के सामुदायिक भवन के पास से 15 जुआरी को रंगे हाथों पकड़ा है. पुलिस टीम को मौके से 6 लाख 10 हजार 300 रुपये बरामद हुए हैं.

Action on gamblers in Korba
कोरबा में पकड़े गए जुआरी

By

Published : Dec 12, 2020, 5:37 PM IST

कोरबा :शुक्रवार की देर रात कोतवाली पुलिस ने 15 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने मौके से 6 लाख 10 हजार 300 रुपये बरामद किए हैं. पुलिस ने जुआ फड़ पर इस साल में अबतक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है. इस कार्रवाई में फड़ संचालक सहित कई नामी-गिरामी लोग भी पकड़ाएं हैं जो फड़ लगाकर जुआ खेल रहे थे.

कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक अभिषेक मीणा को सूचना मिल रही थी कि जुआरी हर दिन लोकेशन बदलकर जुआं खेल रहे हैं. नगर कोतवाल दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में टीम का गठन किया गया. वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर कोतवाली पुलिस ने मुखबिरों के जरिए जुआरियों की हरकत पर नजर रखे हुए थे. शुक्रवार की रात मुखबिर से सूचना मिली कि सामुदायिक भवन के पास कुछ जुआरी जुआ खेल रहे हैं. मौके पर पहुंची पुलिस को 15 जुआरी खेलते पकड़ाए. उनके पास से कुल 6 लाख 10 हजार 300 रुपए नगदी जब्त किया गया.

पढ़ें : SPECIAL: जहां कभी गन्ना की खेती करने को मजबूर थे किसान, वहां आज बनाया जा रहा स्वादिष्ट गुड़


पकड़े गए जुआरियों के नाम और पता

  • नीरज अग्रवाल ,अग्रोहा मार्ग
  • आदित्य अग्रवाल, सर्व मंगला नगर
  • डी श्रीनिवास, रामपुर बस्ती
  • केके मनवानी, निवासी बुधवारी बाजार
  • सुभाष वर्मा, संबलपुर ओडिशा
  • दिनेश कुमार, रानी रोड
  • नरेश अग्रवाल, अग्रसेन चौक
  • गोबिंद पटेल, राताखार
  • राजा गुप्ता, अग्रसेन चौक
  • एनके अग्रवाल, अग्रसेन चौक
  • मोहन अग्रवाल, मेन रोड
  • बीके बजाज, बस स्टेंड
  • शिव प्रसाद अग्रवाल, गांधी चौक
  • शहादत अली, दुरपा रोड
  • धरम वीर, अग्रसेन चौक

ABOUT THE AUTHOR

...view details