छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

11 शिक्षक निलंबित, मूल्यांकन कार्य में की थी लापरवाही

शिक्षा विभाग ने बोर्ड परीक्षा के दौरान गलत तरीके से कॉपियां जांचने वाले 11 शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई करते हुए मूल्यांकन कार्य से निलंबित कर दिया हैं.

By

Published : Aug 1, 2019, 10:27 PM IST

लापरवाह शिक्षक मूल्यांकन कार्य से निलंबित

कोरबा: शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए 3 साल के लिए मूल्यांकन कार्य से निलंबित कर दिया है. जिले के 11 शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने आरोप है.

11 शिक्षकों पर शिक्षा विभाग ने की कार्रवाई

मामला 2017-18 की बोर्ड परीक्षा के दौरान का है. शिक्षकों ने किसी छात्र को ज्यादा तो किसी को कम अंक दिए थे. अंक देखकर जब छात्र-छात्राओं को हैरानी हुई तो उन्होंने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. पुनर्मूल्यांकन में यह बात सामने आई कि विद्यार्थियों की कॉपियां गलत जांची गई हैं.

मूल्यांकन कार्य से निलंबित

शिक्षा विभाग ने मामले पर गंभीरता दिखाते हु्ए 11 शिक्षकों को 3 साल के लिए मूल्यांकन कार्य से निलंबित कर दिया है.

'छात्रों का भविष्य बिगाड़ सकती थी गलती'

पढ़ें : हरेली तिहार में शामिल हुए चरणदास महंत, गौ सेवा का दिया संदेश

जिला शिक्षा अधिकारी का कहना है कि 'मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बच्चों का भविष्य बिगाड़ सकती है. इसलिए शिक्षकों पर कड़ी कार्रवाई की गई है'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details