कोरबा: शिक्षा विभाग ने मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने वाले शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए 3 साल के लिए मूल्यांकन कार्य से निलंबित कर दिया है. जिले के 11 शिक्षकों पर बोर्ड परीक्षा के मूल्यांकन कार्य में लापरवाही बरतने आरोप है.
मामला 2017-18 की बोर्ड परीक्षा के दौरान का है. शिक्षकों ने किसी छात्र को ज्यादा तो किसी को कम अंक दिए थे. अंक देखकर जब छात्र-छात्राओं को हैरानी हुई तो उन्होंने पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन किया था. पुनर्मूल्यांकन में यह बात सामने आई कि विद्यार्थियों की कॉपियां गलत जांची गई हैं.
मूल्यांकन कार्य से निलंबित