छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव : पुलिस अधीक्षक ने 'अंजोर रथ' किया रवाना, चलित थाने के रूप में करेगा काम

जिले के लोगों को जागरूक करने के लिए अंजोर रथ रवाना किया गया है, ये रथ जागरूक करने के साथ-साथ लोगों की समस्याओं का भी चलित थाने के रूप में समाधान करेगा.

By

Published : Jun 18, 2019, 1:49 PM IST

SP ने अंजोर रथ को दिखाई हरी झंडी

कोंडागांव : जिले में आम नागरिकों को जागरूक करने और अपराध के प्रति सजग करने के उद्देश्य से पुलिस द्वारा तैयार किए गए 'अंजोर रथ' को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया. पुलिस अधीक्षक अनंत साहू ने रथ को रवाना किया.

SP ने अंजोर रथ को दिखाई हरी झंडी

आमजनों को मोबाइल और ऑनलाइन होने वाली धोखाधड़ी से सावधान करने, साइबर क्राइम, चिटफंड कंपनी के झांसे में आने से बचाने के लिए ये रथ तैयार किया गया है, जो जगह-जगह घूमकर लोगों को जागरूक करेगा.

ये 'अंजोर रथ' जिले में गांवों के साप्ताहिक बाजार, स्कूल, कॉलेज, चौपाल स्थानों एवं विभिन्न स्थानों पर जाएगा. ये रथ चलित थाने के रूप में भी काम करेगा और किसी व्यक्ति की समस्या या शिकायत पर यथास्थिति निराकरण भी करेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details