कोंडागांव : छत्तीसगढ़ में ठंड ने लोगों को कंपकंपाने पर मजबूर कर दिया है. पिछले 2 दिनों से जिले में हल्की-हल्की बारिश हो रही है, जिसकी वजह से जिले का मौसम ठिठुरन भरा हो गया है. तापमान में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है.बता दें कि ठंड के कारण लोगों का घरों से निकलना दुश्वार हो गया है. शुक्रवार को सुबह से ही हल्की बारिश हो रही है. वहीं दोपहर के समय भी जगह-जगह पर अलाव जलाकर बैठे देखा गया है.
कोंडागांव में कड़ाके की ठंड, कलेक्टर ने 2 दिन छुट्टी का ऐलान किया
कोंडागांव में कड़ाके की ठंड को देखते हुए कोंडागांव कलेक्टर ने शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में दो दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है.
कलेक्टर ने दो दिवसीय अवकाश किया घोषित
जिसे देखते हुए जिला शिक्षा अधिकारी कोंडागांव ने कलेक्टर कोंडागांव के निर्देश पर मौसम में बदलाव होने के कारण जिले में वर्षा एवं अत्यधिक कड़ाके की ठंड को देखते हुए जिले के समस्त शासकीय अशासकीय शैक्षणिक संस्थाओं में 3 और 4 जनवरी को दो दिवसीय अवकाश घोषित कर दिया है.
Last Updated : Jan 3, 2020, 3:40 PM IST