छत्तीसगढ़

chhattisgarh

By

Published : Dec 15, 2020, 6:39 PM IST

ETV Bharat / state

राम वन गमन पर्यटन रथयात्रा का बस्तर में हुआ भव्य स्वागत

राम वनगमन परिपथ में पर्यटन रथ और बाइक रैली दंतेवाड़ा से बस्तर की सीमा में पहुंची. जहां इसका भव्य स्वागत किया गया. रैली में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अमले के साथ आम लोंगो ने भी सहभागिता दी. रथ की पूजा अर्चना कर पर्यटन रथ और विशाल बाइक रैली का शुभारंभ किया गया.

paryatan rath yatra
राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथयात्रा

जगदलपुर: जिले में राम वन गमन परिपथ के अन्तर्गत पर्यटन रथ और बाइक रैली निकाली गई. रैली का आज दूसरा दिन है. रैली के दूसरे दिन दंतेवाड़ा से वापस आ रही रैली का बस्तर जिले की सीमा पर भव्य स्वागत किया गया. इस दौरान सांसद दीपक बैज, विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम ने खुद बाइक चलाते हुए रैली की अगुवाई की. रैली में जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अमले के साथ आम लोगों ने भी सहभागिता दी. रथ की पूजा अर्चना कर पर्यटन रथ और विशाल बाइक रैली का शुभारंभ किया गया. पर्यटन रथ और बाइक रैली के बस्तर जिले के चित्रकोट विकासखंड पहुंचने पर स्वागत हुआ. रथ लोहांड़ीगुड़ा से होते हुए पर्यटन स्थल चित्रकोट पहुंचा फिर भानपूरी मार्ग से होते हुए राष्ट्रीय राजमार्ग 30 से होते हुए कोंडागांव जिले के लिए रवाना हुआ.

पढ़ें: राम वन गमन पथ पर पर्यटन रथयात्रा, दंतेवाड़ा में हुआ स्वागत

कोंडागांव में पर्यटन रथ और बाइक रैली का किया गया स्वागत
कोंडागांव कलेक्टर पुष्पेंद्र मीणा और बस्तर सांसद दीपक बैज ने रथ का स्वागत किया. इस दौरान कई अधिकारी मौजूद रहे.

पढ़ें: राम वन गमन पथ: राममय हुआ माहौल, हरचौका से सीमा टेमरी तक निकली पर्यटन रथ यात्रा

14 दिसंबर को रामाराम से शुरू हुई रैली

14 दिसंबर को पर्यटन रथ और बाइक रैली सुकमा जिले से प्रारंभ हुई. रैली के बस्तर जिले के ग्राम टहकवाड़ा में पहुंचने पर भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया. संसदीय सचिव रेखचंद जैन और चित्रकोट विधायक राजमन बेंजाम ने बाइक चलाते हुए राम गमन पर्यटन परिपथ रथ और बाइक रैली का स्वागत किया. बाइक रैली बस्तर जिले के दरभा तहसील क्षेत्र से प्रवेश कर केशलूर होते हुए तहसील तोकापाल और तहसील बास्तानार के बागमुंड़ी ग्राम पंचायत पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details