छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मुर्गा लड़ाई की आड़ में सजता है शराब और जुए का बाजार

कोंडागांव में ग्रामीण अपनी पुरानी परंपरा और संस्कृति को आज भी निभाते आ रहे हैं. यहां ग्रामीण मुर्गा लड़ाई का खेल खेलते हैं, लेकिन इसकी आड़ में शराब और जुए का बाजार भी सजता है.

By

Published : Jan 8, 2020, 8:12 PM IST

market of liquor gambling is prostrated
मुर्गा लड़ाई की आड़ में जुए-शराब का बाजार

बस्तर संभाग आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां ग्रामीण कई प्रथाओं, परंपराओं और संस्कृतियों को सदियों से निभाते आ रहे हैं. इन्हीं परंपराओं में से एक है 'मुर्गा लड़ाई' का खेल. यहां अधिकतर साप्ताहिक बाजारों और मेलों में मुर्गा लड़ाई खेल आदिवासी खेलते हैं. इसमें दो पक्षों के लोग अपने-अपने मुर्गा को लड़ने के लिए आमने-सामने छोड़ देते हैं और दर्शक दीर्घा में बैठे लोग इस "मुर्गा लड़ाई" का आनंद लेते हैं.

मुर्गा लड़ाई की आड़ में सजता है शराब और जुए का बाजार

सट्टा-जुआ और शराब का सजता है बाजार

लेकिन अब इस पारंपरिक खेल की आड़ में सट्टा और जुए का खेल भी चलता है. इतना ही नहीं यहां खुलेआम शराब बेची और परोसी भी जाती है.

अपनी मेहनत की कमाई बर्बाद कर रहे ग्रामीण

इस बाजार में भोले-भाले ग्रामीण अपनी मेहनत की कमाई लुटा रहे हैं. वहीं बाजार में आने वाली महिलाओं और बच्चों पर भी इसका असर पड़ता है. लेकिन शासन-प्रशासन इस मामले में खामोश हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details