बस्तर संभाग आदिवासी बहुल क्षेत्र है. यहां ग्रामीण कई प्रथाओं, परंपराओं और संस्कृतियों को सदियों से निभाते आ रहे हैं. इन्हीं परंपराओं में से एक है 'मुर्गा लड़ाई' का खेल. यहां अधिकतर साप्ताहिक बाजारों और मेलों में मुर्गा लड़ाई खेल आदिवासी खेलते हैं. इसमें दो पक्षों के लोग अपने-अपने मुर्गा को लड़ने के लिए आमने-सामने छोड़ देते हैं और दर्शक दीर्घा में बैठे लोग इस "मुर्गा लड़ाई" का आनंद लेते हैं.
सट्टा-जुआ और शराब का सजता है बाजार