छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कोंडागांव में एक लाख का इनामी नक्सली गिरफ्तार, कई हमले में था शामिल

सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में 1 लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार किया गया है.

Kondagaon police arrested 1 lakh naxalite
इनामी नक्सली गिरफ्तार

By

Published : Jan 22, 2020, 12:16 PM IST

कोंडागांव:एक लाख के इनामी नक्सली को गिरफ्तार कर कोंडागांव पुलिस ने बड़ी सफलता हासिल की है. सुरक्षा बलों की संयुक्त कार्रवाई में इनामी नक्सली रामपत को गिरफ्तार किया गया है.

इनामी नक्सली गिरफ्तार

दरअसल, मर्दापाल थाने क्षेत्र अंतर्गत बेड़मा गांव, तुमड़ीवाल और कोटमेटा क्षेत्रों में संयुक्त बलों की ओर से सर्चिंग की जा रही थी. इस दौरान कोटमेटा के घने जंगलों में एक संदिग्ध व्यक्ति पुलिस को देखकर छिपने लगा, जिसे संदिग्ध मान पुलिस ने घेराबंदी की और उसे कब्जे में लेकर पूछताछ की. उसने अपना नाम रामपत और मर्दापाल थाना के कई नक्सली मामले में शामिल होना बताया.

रामपत ने बताया कि वह साल 2012 से नक्सली संगठन से जुड़ा हुआ है और वर्तमान में आमदई एलजीएस सदस्य के रूप में कार्य करते हुए बहुत सारे नक्सली घटनाओं में शामिल रहा है. उस पर 6 से ज्यादा मामले दर्ज हैं.

इन घटनाओं में रहा है शामिल

  • साल 2013 में कैंप राणापाल पर हथियार लूटने और पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के नीयत से की गई फायरिंग में रामपत शामिल था.
  • 2016 में पदेली थाना मर्दापाल के ग्रामीणों को पुलिस मुखबिरी के शक पर गांव से भगाने में शामिल.
  • 2017 में पुंगारपाल गांव के नदी के पास हुई पुलिस-नक्सली मुठभेड़ में शामिल.
  • 2018 में साल्हेपाल गांव के जंगल रास्ता में पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने के नीयत से लगाए गए आईईडी को ब्लास्ट करने में शामिल.
  • 2019 में नीलाराम यादव को पुलिस मुखबिरी के शक में हत्या करने में शामिल.
  • 2019 को गस्त सर्चिंग पर निकली पुलिस पार्टी को नुकसान पहुंचाने की नीयत से पुलिस पार्टी पर आईईडी ब्लास्ट करने में था शामिल.

ABOUT THE AUTHOR

...view details