कोंडागांव: CRPF की और से कोंडागांव में स्वच्छ भारत अभियान के तहत एक कदम स्वच्छता की ओर कार्यक्रम का आयोजन किया गया.
CRPF ने स्कूली बच्चों के साथ चलाया स्वच्छता अभियान CRPF जवानों की ओर से ग्राम पंचायत जोबा में सफाई अभियान चलाया गया. इस दौरान स्कूली बच्चों को पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छता की शपथ भी दिलाई गई. जिसके बाद स्कूली बच्चों ने भी गांव की सफाई में CRPF जवानों का पूरा सहयोग किया.
सरकारी नीतियों के लिए किया जागरूक
इस अवसर पर सीआरपीएफ 188 बटालियन जोबा के बी कंपनी के सहायक कमांडेंट ने बताया कि इस प्रकार के कार्यक्रम सीआरपीएफ की ओर से कोंडागांव के अलग-अलग इलाकों में लगातार चलाए जा रहे हैं ,इनका मुख्य उद्देश्य आम जनता और स्थानीय लोगों में पुलिस और फोर्स के बीच सौहार्दपूर्ण संबंध स्थापित करने रके साथ ही स्थानीय लोगों की यथासंभव मदद करना है. इसके अलावा सरकारी नीतियों के बारे में जानकारी भी आम जनता को पता चल सके एवं उनके प्रति विश्वास बढ़ सके ताकि समाज एवं राष्ट्र को एक नई दिशा प्रदान की जा सके.