छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

नियमों की अनदेखी की, तो पड़ेगा महंगा : कोंडागांव पुलिस

सड़क सुरक्षा समिति की नई गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार को स्कूली बसों व तीन पहिया ऑटो की चेकिंग की गई.

By

Published : Jul 19, 2019, 4:59 PM IST

कोंडागांव पुलिस

कोंडागांव: सुप्रीम कोर्ट के अधीन गठित सड़क सुरक्षा समिति की नई गाइडलाइन के अनुसार शुक्रवार को स्कूली बसों व तीन पहिया ऑटो की चेकिंग की गई.

नियमों की अनदेखी
कोंडागांव पुलिस ने सड़क सुरक्षा संबंधी दिए गए निर्देशों पर शहर के कई स्कूली बसों व तीन पहिया ऑटो की चेकिंग की. इस दौरान कई स्कूली बसों और तीन पहिया ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाना पाया गया.

मालिकों के खिलाफ नोटिस जारी
निरीक्षण के दौरान मानक क्षमता से अधिक बच्चों को बैठाने एवं नियमों की अनदेखी करते पाए पर वाहनों के मालिकों और स्कूल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है.

होगी सख्त कार्रवाई
यातायात प्रभारी अशोक गिरी ने कहा कि सर्वोच्च न्यायालय के निर्देशों का पालन नहीं करने पर व लदान क्षमता से अधिक परिवहन करते पाए जाने पर सख्त और दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details