छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: ग्राम सरपंच ने गरीबों को बांटे राशन, कोरोना के प्रति किया जागरूक

कांकेर के अंतागढ़ में सरपंच ने कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए लोगों को राशन बांटा साथ ही कोरोना वायरस के प्रति लोगों को जागरूक भी किया.

Village sarpanch distributed ration to poor in kanker
ग्राम सरपंच ने गरीबों को बांटे राशन

By

Published : Mar 29, 2020, 7:10 PM IST

कांकेर:जिले के अंतागढ़ में कोरोना वायरस से मुक्ति के लिए सरकार कई प्रकार की कवायद कर रही है. वैसे ही ग्राम केवटिन टोला के सरपंच और जनप्रतिनिधि भी अपने स्तर पर काम कर रहे हैं. इस कोरोना वायरस के रोकथाम और ग्रामीणों को जागरूक करने के लिए सरपंच और जनप्रतिनिधि लोगों के घर-घर जाकर मास्क बांट रहे हैं.

ग्राम सरपंच ने गरीबों को बांटे राशन

इसके साथ ही लोगों को 20 से 25 मिनट में हाथ धोने और सैनिटाइजर का उपयोग कर ही घर में रहने की अपील की. वहीं सरपंच ने बताया कि 'लॉकडाउन होने से रोज कमाने वाले लोगों को मुशकिल हो रही है. ऐसे लोगों को सहायता के रूप में चावल दाल और कुछ राशन के समान बांटा जा रहा है'.

सरपंच ने बताया हाथ कैसेे धोंए
साफ पानी की व्यवस्था

साथ ही गांव के हैंडपंप में आयरन युक्त पानी होने से लोगों को पीने के लिए टैंकर के माध्यम से पानी मंगवा कर भी दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details