छत्तीसगढ़

chhattisgarh

कांकेर: मनाया गया स्वच्छता पखवाड़ा, छात्राओं ने निकाली रैली

By

Published : Sep 4, 2019, 5:21 PM IST

स्वच्छता पखवाड़ा के दौरान शहर में स्वच्छता रैली निकाली गई.

15 दिनों का स्वच्छता पखवाड़ा अभियान

कांकेर:अंतागढ़ के कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में पढ़ने वाली छात्राओं की ओर से 15 दिनों से स्वच्छता पखवाड़ा अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के तहत छात्राओं ने स्कूल, गांव और शहर को खुले में शौच मुक्त बनाने की जिम्मेदारी ली है.

छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली

स्वच्छता पखवाड़ा का आयोजन 2 सितंबर से 17 सितंबर तक किया जा रहा है. इस कार्यक्रम में स्कूल की छात्राएं लोगों को स्वच्छ भारत के प्रति जागरूक करने का प्रयास कर रही हैं. इस क्रम में बुधवार को छात्राओं ने बैनर और पोस्टर लेकर रैली निकाली.

पढ़े:सारंगढ़ को जिला बनाने की मांग, सीएम हाउस पहुंचा अधिवक्ता संघ

छात्राओं ने निकाली स्वच्छता रैली
स्वच्छता पखवाड़ा रैली में छात्राओं ने 'घर-घर में शौचालय बनाएं', 'शौचालय का उपयोग करें', 'हम सबने ठाना है स्वच्छ भारत बनाना है', के नारे लगाए. सरकार के स्वच्छता विज्ञापनों के बावजूद लोग शौचालय में जाना पसंद नहीं करते. छात्राएं सड़कों पर उतर कर राहगीरों को स्कूल, गांव और शहर को शौच मुक्त बनाने का संकल्प दिलाया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details