छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

SBI के खिलाफ सड़क पर उतरी NSUI, किसानों को परेशान करने का आरोप

एनएसयूआई का आरोप है कि एक तरफ नेशनल बैंक से कर्ज लिए हुए किसानों का कर्ज माफ करने का काम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ SBI के कर्मचारी किसानों को लोन चुकाने के लिए परेशान कर रहे हैं.

सड़क पर उतरी NSUI

By

Published : Jul 16, 2019, 7:15 PM IST

कांकेर:कांग्रेस सरकार के कर्ज माफी के वादे के बीच बैंक कर्मचारियों द्वारा किसानों को लोन पटाने की धमकी के विरोध में छात्र संगठन एनएसयूआई ने मोर्चा खोल दिया. स्टेट बैंक के कर्मचारियों पर किसानों को कर्ज चुकाने के लिए धमकी देने का आरोप लगा है. इसके विरोध में NUSI ने स्टेट बैंक प्रबंधन का पुतला फूंका.

SBI के खिलाफ प्रदर्शन

एनएसयूआई ने स्टेट बैंक पर प्रदेश सरकार की छवि धूमिल करने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने पूरे मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को पत्र लिखकर इसकी जानकारी भेजी है.

एनएसयूआई का आरोप है कि एक तरफ नेशनल बैंक से कर्ज लिए हुए किसानों का कर्ज माफ करने का काम चल रहा है. वहीं दूसरी तरफ SBI के कर्मचारी किसानों को लोन चुकाने केलिए परेशान कर रहे हैं.

एसबीआई पर किसानों को धमकी देने का आरोप
एनएसयूआई ने इसे बैंक प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए प्रदेश सरकार को बदनाम करने की साजिश बताया है. एनएसयूआई के जिलाध्यक्ष चमन साहू ने कहा कि स्टेट बैंक से कर्ज लेने वाले 55 प्रतिशत किसानों का कर्जा माफ हो चुका है और जो किसान बचे हैं उन्हें धमकी दी जा रही.

पढ़ें : SPECIAL: जवानों ने जान पर खेलकर बनाई थी ये सड़क, प्रशासन ने गांववालों से 'छीन' ली

बारिश नहीं होने से परेशान हैं किसान
इस साल जुलाई का महीना आ गया है लेकिन अब तक सही से बारिश नहीं हुई है, जिससे किसान परेशान हैं. एक तरफ मौसम की मार, दूसरी तरफ बैंक अगर परेशान करेगा तो अन्नदाता कहां जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details