कांकेर: नक्सलियों ने एक बार फिर बैनर लगाकर बीएसएफ और जिला पुलिस के द्वारा चलाये जा रहे सिविक एक्शन प्रोग्राम का विरोध किया है. नक्सलियों ने दुर्गुकोंदल के हाहालददी गांव में बैनर बांध सिविक एक्शन प्रोग्राम का विरोध किया है
कांकेर: सिविक एक्शन प्रोग्राम से बौखलाए नक्सली, लगाए ऐसे बैनर
नक्सलियों ने दुर्गुकोंदल के हाहालददी गांव में बैनर बांध सिविक एक्शन प्रोग्राम का विरोध किया है और ग्रामीणों को चेतावनी दी है.
नक्सलियों ने सिविक एक्शन प्रोग्राम को पुलिस का षड्यंत्र बताते हुए इसे पुलिस के खूनी चेहरे को ढकने का माध्यम बताया है. बैनर पर ग्रामीणों को पुलिस के झूठे दिखावे में न आने जैसी बातें लिखी हैं.
बता दें कि क्षेत्र में बीएसएफ और जिला पुलिस के द्वारा लगातार सिविक एक्शन प्रोग्राम के तहत ग्रामीणों से संपर्क बनाया जा रहा है. यहां ग्रामीणों को जरूरत के समान भी उपलब्ध करवाए जा रहे हैं. इससे पुलिस और ग्रामीणों के बीच दूरी कम हुई है. अब इससे नक्सलियो में बौखलाहट साफ नजर आ रही है. इसके पहले भी नक्सली बैनर, पर्चे के माध्यम से सिविक एक्शन का विरोध कर चुके हैं. नक्सलियों द्वारा बैनर की खबर मिलते ही पुलिस बल मौके के लिए रवाना हुआ.