Molestation Case In Kanker :बिहान मिशन का प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार, सैलरी दोगुना करने के नाम पर की थी छेड़खानी
Molestation Case In Kanker बिहान शाखा के बीपीएम के खिलाफ छेड़खानी का मामला थाने में दर्ज हुआ था.जिसके बाद प्रोजेक्ट मैनेजर की गिरफ्तारी हुई है.
बिहान मिशन का प्रोजेक्ट मैनेजर गिरफ्तार
By
Published : Jul 24, 2023, 6:45 PM IST
कांकेर : बिहान मिशन के ब्लॉक प्रोजेक्टर मैनेजर को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. मैनेजर पर अपनी ही महिला कर्मचारी के यौन उत्पीड़न का आरोप है.महिला की शिकायत के बाद पुलिस ने मामले की जांच की और आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा.पुलिस के मुताबिक आरोपी ड्यूटी टाइम में महिला कर्मचारी के साथ छेड़खानी करता था.
सैलरी दोगुनी करने की बात कहकर उत्पीड़न :महिला कर्मचारी ने पुलिस में जो शिकायत दर्ज कराई है उसके मुताबिक आरोपी ने महिला को दोस्ती करने का ऑफर दिया. इसके बाद भी जब दाल नहीं गली तो महिला का वेतन दोगुना करने का वादा किया. इसके बाद जब महिला ने मना किया तो उसके कंधे,कमर और हाथों को गलत तरीके से छूने लगा. इसके बाद महिला ने खुद को बचाते हुए पुलिस थाने आकर शिकायत की.
विधायक से भी की थी शिकायत :आपको बता दें कि ग्रामीण आजीविका मिशन परियोजना में प्रबंधक के पद पर आरोपी काम कर रहा था. प्रबंधक की शिकायत सबसे पहले महिला ने भानुप्रतापपुर विधायक से की. लेकिन एक हफ्ते तक प्रबंधक के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की. इस दौरान वो महिला के साथ छेड़खानी करता रहा. लेकिन एक हफ्ते तक जब कार्रवाई नहीं हुई तो महिला ने पुलिस में शिकायत दर्ज करा दी.
पहले भी आरोपी के खिलाफ हुई थी शिकायत : आरोपी के खिलाफ पहले भी जिले के माकड़ी और कांकेर में महिलाओं के साथ अभद्र व्यवहार करने की शिकायतें सामने आई थी. लेकिन अपनी पहुंच के दम पर बीपीएम किसी भी तरह की कार्रवाई से बच गए. इस बार भी आरोपी के बचकर निकलने की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन महिला ने लिखित शिकायत जिला प्रशासन को भी दी. जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया.इसके बाद रविवार को देर शाम मामला पंजीबद्ध किया गया.
ग्रामीण आजीविका मिशन बिहान अंतर्गत जनपद पंचायत चारामा में तैनात विकासखण्ड परियोजना प्रबंधक अनिल मिश्रा के विरूद्ध जिला पंचायत ने भी कार्रवाई की है. सीएमओ सुमित अग्रवाल ने परियोजना प्रबंधक अनिल मिश्रा को जिला पंचायत कांकेर में अटैच किया है.