छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

Voter Awareness Aally In Rain: कांकेर के वोटर्स को जागरूक करने बरसते पानी में निकली मतदाता जागरूकता रैली

Voter Awareness Aally In Rain छत्तीसगढ़ में इस समय विधानसभा चुनावों को देखते हुए वोटर्स को जागरूक किया जा रहा है. बारिश के बीच रैली निकालकर लोगों से वोट देने की अपील की गई.

Voter Awareness Aally In Rain
मतदाता जागरूकता रैली

By

Published : Aug 3, 2023, 2:26 PM IST

कांकेर:कुछ ही महीनों के बाद छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव होने है. सभी जिलों की प्रशासन इसमें जुट गई है. चुनाव की अहम कड़ी होती है वोटर. इन्हीं वोटर्स को जागरूक करने के लिए प्रशासन मतदाता जागरूकता रैली निकालकर उन्हें जागरूक कर रहे हैं. कांकेर में भी बारिश के बीच मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई जिसमें कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक शामिल हुए.

बारिश के बीच मतदाता जागरूकता रैली: बारिश के बावजूद भी प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों के कदम नहीं रुके. उन्होंने बरसते पानी में शहर के पुराने बस स्टैंड से पीजी कॉलेज तक स्वीप कार्यक्रम के तहत मतदाता जागरूकता रैली निकाली और नए और पुराने मतदाताओं को वोटिंग के लिए जागरूक किया.

पीजी कॉलेज में पहुंचने वाले युवा मतदाताओं से चर्चा कर प्रशासन के अधिकारियों ने मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाने सहित अपने क्षेत्रों के लोगों को मतदान के प्रति जागरूक करने का संदेश देते हुए शपथ भी दिलाई. इस जागरूकता रैली में जिला एवं सत्र न्यायाधीश योगेश पारीक, कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला, पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल, जिला पंचायत सीईओ सुमित अग्रवाल सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए.

Desi Style In Sveep Program: पद्मश्री डोमार सिंह कुंवर का देसी अंदाज, हाथों में मंजीरा लेकर मतदान के लिए किया जागरूक
Voter Awareness Program SVEEP: महासमुंद में चलाया जा रहा मतदाता जागरूता कार्यक्रम स्वीप, जानिए क्या है SVEEP

कांकेर कलेक्टर प्रियंका शुक्ला ने बताया कि जिले के 18 वर्ष की उम्र और उससे ज्यादा उम्र के सभी लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए कहा जा रहा है. वॉकेथॉन के अंत में शासकीय भानुप्रतापदेव स्नाकोत्तर महाविद्यालय कांकेर पहुंचकर कार्यक्रम का नेतृत्व कर रहे जिला और सत्र न्यायाधीश योगेश पारीक ने कॉलेज के छात्रों और आयोजन के सहभागियों को मतदाता सूची में सभी नये मतदाताओं का नाम जोड़ने के लिए संकल्प चक्र बनाकर शपथ दिलाया.

कांकेर एसपी दिव्यांग पटेल ने कहा कि मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएं. जिनका 18 साल हो गया है वो जरूर अपना नाम जोड़कर वोट डाले.नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के बाद भी किसी को घबराने की जरूरत नहीं है. पुलिस आपकी सुरक्षा में हमेशा तैयार है. ज्यादा से ज्यादा मतदाता सूची में अपना नाम जुडवाएं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details