छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: गुरुवार को हुए नक्सली हमले के बाद सर्चिंग तेज, 7 आईईडी बम बरामद

जवान जंगलों के अंदरूनी इलाकों में घुसकर लगातार नक्सलियों की तलाशी कर रहे है. इसी बीच सर्चिंग के दौरान जवानों ने महला के पास से नक्सलियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने लगाए 7 आईईडी बम बरामद किए हैं.

आईईडी बरामद

By

Published : Apr 6, 2019, 8:47 AM IST

Updated : Apr 6, 2019, 12:59 PM IST

कांकेर: जिले में गुरुवार हुए नक्सली हमले के बाद पुलिस और बीएसएफ की टीम ने जंगलों में सर्चिंग बढ़ा दी है. जवान जंगलों के अंदरूनी इलाकों में घुसकर लगातार नक्सलियों की तलाशी कर रहे है. इसी बीच सर्चिंग के दौरान जवानों ने महला के पास से नक्सलियों के द्वारा बड़ी घटना को अंजाम देने लगाए 7 आईईडी बम बरामद किए हैं , जिसे बीडीएस की टीम ने निष्क्रिय कर दिया है.

7 आईईडी बम बरामद
गुरुवार को हुए पुलिस नक्सली मुठभेड़ के बाद पुलिस पुरी तरह सक्रिय हो गई है. बीएसएफ और जिला पुलिस के द्वारा लगातार सर्च अभियान चलाया जा रहा है इसी दौरान महला के पूल के पास नक्सलियों के द्वारा लगाए गए 5 किलो के दो आईईडी और 3 किलो के 5 आईईडी बरामद किए हैं. इतना बड़ी मात्रा में आईईडी पाए जाने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि नक्सली किसी बड़ी घटना को अंजाम देने के फिराक में हैं.

बीडीएस की टीम ने आईईडी को किया निष्क्रिय

बीडीएस की टीम ने आईईडी को मौके पर ही निष्क्रिय कर दिया है. लोकसभा चुनाव नजदीक आते ही नक्सली लगातर दहशत फैलाने की कोशिश कर रहे हैं. इसके साथ ही फोर्स के जवानों को लगातार निशाना बनाए हुए हैं. गुरुवार को कांकेर में हुए नक्सली मुठभेड़ में बीसएफ के 4 जवान शहीद हुए हैं. वहीं शुक्रवार धमतरी में हुए मुठभेड़ में एक जवान शहीद हुआ है एक जवान के पैर में चोट आई है, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Last Updated : Apr 6, 2019, 12:59 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details