कांकेर: कोविड-19 कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए 16 जनवरी से टीकाकरण शुरू होने जा रहा है. इसके लिए कांकेर जिले में कोरोना वैक्सीन की पहली खेप पहुंच चुकी है. पहली खेप में वैक्सीन की 5740 डोज मिली है. टीकाकरण को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं. कांकेर से स्वास्थ विभाग की टीम वैक्सीन की पहली खेप लेने के लिए रायपुर पहुंची थी. जो देर शाम कोरोना वैक्सीन लेकर कांकेर लौट आई है.
कांकेर पहुंची कोविशील्ड वैक्सीन पढ़ें: बेसुध सिस्टम! पैसे देने के लिए बैंक ने इतना इंतजार कराया कि किसान बेहोश हो गया
डॉक्टर आईके सोम ने बताया कि पहले चरण में फ्रंट लाइन के कर्मचारियों का टीकारण किया जाना है. 574 वायल (शीशी) कोरोना वैक्सीन की डोज प्राप्त हुई है. प्रत्येक वायल में दस डोज हैं, जिससे 5740 लोगों को कोरोना का टीका लगाया जा सकेगा. जिले के लिए 1148 वायल रायपुर पहुंच गया है. जिसमें 11480 लोगों को टीका लगाया जा सकता है. 5740 लोगों को पहले डोज दी जाएगी. 28 दिन बाद फिर से बुस्टअप डोज दिया जाना है.
पढ़ें: SPECIAL: कांकेर में बारदाने की कमी, अब तक धान नहीं बेच पाए 30% किसान
पूरी डोज 11480 लोगों को दी जाएगी
डॉक्टर आईके सोम ने बताया कि अभी आधी डोज ही दी जाएगी. पूरी डोज 11480 लोगों को दी जाएगी. बुस्टअप डोज के लिए समय पर वैक्सीन नहीं पहुंची, तो दिक्क्त होगा. डोज का असर समाप्त हो जाएगा. जिसे ध्यान में रखते हुए व्यवस्था की गई है. इस बीच और वैक्सीन पहुंचने पर चिन्हांकित लोगों को वैक्सीन दी जाएगी.
तीन केन्द्रों से शुरू होगा टीकाकरण
टीकारण के लिए स्वास्थ अमला तैयार है. जिलेभर में 24 केन्द्रों को कोरोना टीकाकरण के लिए चिन्हांकित किया गया है. पहले चरण में मात्र 3 केन्द्रों में ही टीकाकरण प्रारंभ होने जा रहा है. टीकाकरण केन्द्रों में पांच लोगों की टीम होगी. टीम में चार स्वास्थ विभाग के कर्मचारी होंगे. एक सुरक्षाकर्मी भी तैनात रहेगा. प्रथम चरण में शासकीय कोमलदेव जिला चिकित्सालय, सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र नरहरपुर और सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र आमोड़ा को शामिल किया गया है.
9 हजार अधिक लोग चिन्हांकित
टीकाकरण के लिए फिलहाल लगभग 9 हजार लोगों को चिन्हांकित कर लिया गया है. डॉक्टर आईके सोम ने बताया कि पहले चरण में स्वास्थ विभाग के अधिकारी, कर्मचारी, डाक्टर, नर्स और अन्य सभी कर्मचारियों को लगाया जाएगा. मितानिन, एमटी, ब्लॉक और जिला को-ऑर्डिनेटर, महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता, सहायिका, सुपरवाइजर, परियोजना अधिकारी, जिला अधिकारी को चिन्हांकित किया गया है. अब तक 9161 लोगाें को चिन्हांकित किया गया है. उसका अपडेट अब भी जारी है.
ऐसे होगा टीकाकरण
केंद्र में प्रवेश और निकासी की अलग-अलग व्यवस्था की गई है. टीकाकरण केन्द्र को चार भागों में बांटा गया है. पहले भाग में सुरक्षा गार्ड तैनात रहेंगे. टीकाकरण के लिए आने वालों का नाम दर्ज करेंगे. दूसरे चरण में प्रतिक्षाकक्ष होगा. जहां स्वास्थ विभाग के वेरिफायर मौजूद होंगे. उनके पास मौजूद सूची से आने वाले व्यक्ति के नाम का मिलान करेंगे.उनकी पहचान पत्र की जांच करेंगे.
आपात स्थिति के लिए आपातकालीन नंबर भी उपलब्ध
तीसरे हिस्से में टीकाकरण होगा. एक बार में एक ही हितग्राही प्रवेश करेगा. हितग्राही की कोविन पोर्टल पर ऑनलाइन एंट्री की जाएगी. उसके बाज उसे टीका लगाया जाएगा. चौथे हिस्से में निगरानी कक्ष होगा. जहां टीकाकरण के बाद हितग्राही को आधे घंटे रूकना होगा. उन पर निगरानी रखी जाएगी. उनके रक्तचाप की जांच की जाएगी. यह भी देखा जाएगा कि कहीं उस पर टीके का कोई प्रतिकूल असर तो नहीं पड़ रहा है. आपात स्थिति के लिए आपातकालीन नंबर भी उपलब्ध होंगे. टीके का किसी प्रकार का प्रतिकूल असर दिखाई देने पर हितग्राही को तत्काल पास के अस्पताल में बने एईएफआई सेंटर ले जाएगा.