कांकेर: ओडिशा से गांजे की तस्करी कर मध्यप्रदेश ले जा रहे चार (four accused arrested for smuggling ganja) आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से दो क्विंटल गांजा (Two quintals of ganja seized) बरामद किया है. तस्करी में इस्तेमाल किए जा रहे तीन कार को भी पुलिस ने जब्त किया है.
यह भी पढ़ें:Income Tax raid in Korba 2021 : कोरबा के ज्वैलरी व्यवसायी भगवान दास अग्रवाल के घर इनकम टैक्स का छापा
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन कार में आरोपी गांजा की तस्करी कर रहे हैं. जिसके बाद पुलिस ने चेक पोस्ट पर चेकिंग बढ़ा दिया और 20 लाख रुपये का गांजा जब्त किया है.
- आतुरगांव के पास स्विफ्ट डिजायर कार को पुलिस ने रोका. वाहन की चेकिंग करने पर संजय जाटव के कब्जे से 16 पैकेटों में भरा हुआ 66 किलो गांजा मिला
- कुलगांव में संदिग्ध वाहन टवेरा में दीपक शामंतो और योगेश अटेरिया सवार थे. जिसके पास से 16 पैकेट में भरा हुआ 74 किलो गांजा जब्त किया गया.
- घड़ी चौक में मारूति कार को रोककर जांच करने पर आरोपी कपिल चकोटिया से 62 किलो गांजा जब्त किया गया.
एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई जारी