कांकेर- पुलिस भले ही साइबर अपराध को रोकने के लिए लोगों के बीच जनजागरुकता अभियान चला रही है. लेकिन अब भी कई लोग साइबर ठगों के शिकार हो रहे हैं.हर रोज ठग लोगों को चूना लगाने के लिए नए तरीके अपनाते हैं. ऐसा ही एक मामला कांकेर में सामने आया.जहां पर कोरर थाना क्षेत्र में एक युवक के खाते से ठगों ने 2 लाख रुपए उड़ा लिए.
कैसे की ठगी :कोरर थाना में स्वापन कुमार टीकादार ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है. स्वापन के मुताबिक उसे एक निजी बैंक मैनेजर के नाम से फोन आया. जिसमें अकाउंट बन्द होने की जानकारी दी गई. साथ ही साथ अकाउंट को अपडेट करने के लिए कहा गया. जिसके लिए उनके बैंक खाता में लिंक मोबाइल नम्बर में एक मैसेज आया. उस मैसेज को क्लिक करने के बाद स्वापन के खाते से 2 लाख रुपए कट गए.