कांकेर: भालू का आतंक इलाके में बढ़ता जा रहा है. शुक्रवार देर रात शहर से लगे भिरावाही गांव में एक शादी समारोह में भोजन की तलाश में भालू घुस गया. ग्रामीणों ने बताया कि भिरावाही में शुक्रवार की शाम शादी का समारोह था. भालू भोजन की तलाश में शादी समारोह में खाना खाने घुस गया. लेकिन भारी संख्या में लोगों को देखकर भालू झाड़ियों में छुप गया था. वन विभाग को इसकी सूचना दी गई है. अधिकारी भी मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने आसपास के जंगल के साथ इलाके का निरीक्षण किया है.
शादी समारोह में घुसा भालू पढ़ें:VIDEO: गांव के सूने मकान में भालू ने दिया नन्हे शावक को जन्म, देखने के लिए उमड़े लोग
एक स्थानीय युवक ने बताया कि भालू भोजन की तलाश मेंं लगातार शहर के बस्ती में घुस कर रहे हैं. जिससे लोगों पर खतरा मंडराने लगा है. लोगों ने भालुओं को जामवंत योजना के तहत बनाए गए रहवास क्षेत्र में रखने की मांग की है. ग्रामीणों का कहना है जिस तरीके से भालू बस्ती में आ रहे हैं उससे कभी भी बड़ी अनहोनी हो सकती है.
पढ़ें:गौरेला-पेंड्रा-मरवाही: जब लालपुर शासकीय उद्यान में घुस आया भालू, कुछ देर के लिए लोगों की थमी सांसें
डिप्टी रेंजर दीनदयाल निषाद ने बताया कि सुबह भालू को पकड़ने की कोशिश की गई. लेकिन भालू झाड़ी से नहीं निकला. बाद में खुद से भालू झाड़ी से निकल के भाग गया. ग्रामीणों ने बताया गांव में कुछ रास्तों पर काफी अंधेरा है. जबकि यहां हमेशा भालू के आने का डर बना रहता है. कुछ दिन पूर्व एक भालू शहर के बीच शीतला पारा चौंक में रात में घुस आया था. जिसे कुछ लोगों ने वहां से भगाया तो खेत से पहाड़ी की ओर चला गया था.