कांकेर: छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के पखांजूर के चाणक्यपुरी में दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है. यहां जमीन विवाद में महिला को जिंदा दफनाने की कोशिश की गई. इस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या की कोशिश का केस दर्ज किया है. पीड़िता के पति ने बताया कि तहसील के अधिकारी/कर्मचारियों ने रंजन महलदार को अपने खेत तक पहुंचने के लिए घास जमीन पर अस्थायी सड़क बनाने को कहा था. लेकिन वो हमारे खेत के तालाब में मिट्टी पाटने लगा और मेरी पत्नी की हत्या की भी कोशिश की. जांच पड़ताल की जा रही है. (Attempt to kill woman in land dispute in Kanker )
कांकेर में जमीन विवाद में महिला की हत्या की कोशिश: चाणक्यपुरी निवासी शंकर मल्लिक ने बताया कि "गांव में उसकी पट्टे की जमीन है. जिसमें वह तालाब बनाकर मछली पालन करता है. उसके जमीन के कुछ आगे गांव के रंजन महलदार का खेत है. खेत तक जाने रास्ता नहीं है. वहां तक रास्ता बनाने रंजन उसकी जमीन व तालाब में मिट्टी पाट रहा था. इसे लेकर तहसील कार्यालय पखांजूर में शिकायत भी की गई थी. इसके बावजूद रंजन उसमें मिट्टी पाटने लगा. इस दौरान शंकर की पत्नी सचिता मल्लिक व मां लक्ष्मी खेत में थी. पत्नी ने मिट्टी पाटने से मना किया तो रंजन इसे लेकर विवाद करने लगा. इसके बाद रंजन व ट्रैक्टर चालक विकास और राकेश ने आपस में चर्चा करते कहा कि "महिला को यहीं दफना देते हैं जिससे यह झगड़ा ही खत्म हो जाएगा".इसके बाद विकास ने महिला के ऊपर एक ट्रॉली मिट्टी उड़ेल कर उसे वहीं दफनाने की कोशिश की".