छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर के ऑक्सीवन में भालुओं की धमा चौकड़ी, इनकी मस्ती देखने के लिए जुटी भीड़

गोविंदपुर में एनएच 30 के किनारे बने ऑक्सीवन में मंगलवार को देर शाम दो भालु पहुंचे और यहां खेलते कैमरे में कैद हो गए. भालुओं को देखने के लिए भारी भीड़ जमा हो गई.

ऑक्सीवन में भालुओं की मस्ती
ऑक्सीवन में भालुओं की मस्ती

By

Published : Dec 11, 2019, 1:32 PM IST

Updated : Dec 11, 2019, 1:43 PM IST

कांकेर: शहर के गोविंदपुर में एनएच 30 के किनारे बने ऑक्सीवन में मंगलवार की देर शाम दो भालुओं का जोड़ा खेलता नज़र आया. भालुओं के जोड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ऑक्सीवन के पास जमा हो गई थी. एक ओर जहां लोग भालुओं का खेल देखकर मजे ले रहे थे. वहीं दूसरी ओर रिहायशी इलाके में भालुओं की मौजूदगी से लोग दहशत में है.

कांकेर के ऑक्सीवन में भालुओं की धमा चौकड़ी

आबादी वाले इस इलाके में रोजाना भालुओं की दस्तक से इलाके में दहशत बनी हुई है. लेकिन इसके बाद भी वन विभाग की नींद नहीं टूट रही है. रोजाना शाम होते ही ऑक्सीवन में भालुओं का झुंड नजर आता है और सड़क पार कर आबादी वाले इलाके में घुस जाता है. जिससे शाम को घरों से निकलने में लोग कतराते हैं. लगातार रिहायशी इलाके में भालू देखे जा रहे हैं. ऐसे में अगर वन विभाग नहीं जागा तो कई बड़ा हादसा हो सकता है.

नहीं खत्म हो रही वन विभाग की लापरवाही

कांकेर के रिहायशी इलाकों में रोजाना भालू देखे जा रहे हैं. रात के समय संजय नगर, राम नगर, आदर्श नगर की गलियों में भालू घूमते रहते हैं. इसके बाद भी वन विभाग हरकत में नहीं आया है. जो काफी हैरान करने वाला है.

Last Updated : Dec 11, 2019, 1:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details