कांकेर: शहर के गोविंदपुर में एनएच 30 के किनारे बने ऑक्सीवन में मंगलवार की देर शाम दो भालुओं का जोड़ा खेलता नज़र आया. भालुओं के जोड़े को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ ऑक्सीवन के पास जमा हो गई थी. एक ओर जहां लोग भालुओं का खेल देखकर मजे ले रहे थे. वहीं दूसरी ओर रिहायशी इलाके में भालुओं की मौजूदगी से लोग दहशत में है.
आबादी वाले इस इलाके में रोजाना भालुओं की दस्तक से इलाके में दहशत बनी हुई है. लेकिन इसके बाद भी वन विभाग की नींद नहीं टूट रही है. रोजाना शाम होते ही ऑक्सीवन में भालुओं का झुंड नजर आता है और सड़क पार कर आबादी वाले इलाके में घुस जाता है. जिससे शाम को घरों से निकलने में लोग कतराते हैं. लगातार रिहायशी इलाके में भालू देखे जा रहे हैं. ऐसे में अगर वन विभाग नहीं जागा तो कई बड़ा हादसा हो सकता है.