छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

कांकेर: राजमहल में 150 साल पुराने बेशकीमती सामानों की हुई चोरी

कांकेर के राजमहल में चोरों ने 150 साल से भी पुराने बेशकीमती सामानों पर हाथ साफ किया है. राजपरिवार सदस्य सूर्य प्रताप देव ने बताया कि भंडार कक्ष में रखी लाखों की मूर्तियां, बर्तन, पुराने एंटीक सामानों की चोरी हुई है.

150 year old valuables stolen from palace of kanker
राजमहल में 150 साल पुराने बेशकीमती सामानों की हुई चोरी

By

Published : Jan 21, 2021, 4:31 PM IST

कांकेर: चोरों ने राजमहल में 150 साल से भी पुराने बेशकीमती सामानों पर हाथ साफ किया है. चोरी किए गए सामानों में देवी-देवताओं की मूर्ति, कांसे, पीतल के बर्तन शामिल हैं.

राजमहल में 150 साल पुराने बेशकीमती सामानों की हुई चोरी

पुराने एंटीक सामानों की हुई चोरी

राजपरिवार सदस्य सूर्य प्रताप देव ने बताया कि भंडार कक्ष में रखी लाखों की मूर्तियां, बर्तन, पुराने एंटीक सामानों की चोरी हुई है. इसके अलावा शेर के पिंजड़े में लगे लोहे के रॉड पर भी चोरों ने हाथ साफ किया है. मामले की सूचना मिलते ही राजपरिवार के सदस्यों ने पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई है.

कांकेर: कबाड़ी दुकान से मिले चोरी के एंगल और गाड़ियों के पार्ट्स

भंडार कक्ष का दरवाजा अंदर से बंद था

मिली जानकारी के अनुसार, भंडार कक्ष में राजमहल की पुरानी बेशकीमती चीजें स्टोर कक्ष में रखी जाती है. मंगलवार की शाम जब राजपरिवार सदस्य अश्वनी प्रताप देव स्टोर कक्ष में कुछ सामान निकालने गए थे. तब भंडार कक्ष का दरवाजा अंदर से बंद था, जोर से धक्का देने पर दरवाजा खुला. इसके बाद अंदर रखे सामानों को देखा गया तो उसमें कई चीजे गायब थी. बहरहाल, पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details