छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

मानदेय नहीं मिलने से नराज बिहान योजना की महिलाएं कलेक्ट्रेट पहुंचकर की हंगामा

कवर्धा में बिहान योजनाओं की महिलाओं को मानदेय नहीं मिला है. जिसको लेकर महिलाएं कवर्धा कलेक्टर पहुंचकर जमकर हंगामा किया. प्रदर्शन के दौरान नराज महिलाओं ने अधिकारियों को खरीखोटी सुनाई.

कवर्धा में महिलाओं का प्रदर्शन
कवर्धा में महिलाओं का प्रदर्शन

By

Published : Oct 17, 2022, 7:02 PM IST

कवर्धा:कवर्धा जिले की सैकड़ों महिला कार्यकर्ताओं ने बिहान योजना के तहत पिछले कई महीनों से उनका मानदेय नहीं मिला है. महिलाओं ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर खूब हंगामा किया. उपस्थित अधिकारियों को खूब खरी-खोटी भी सुनाई.

यह भी पढ़ें:भाजपा का भूपेश सरकार पर गंभीर आरोप, 'भ्रष्ट अधिकारियों को संरक्षण दे रही सरकार'

पूर्व में भी मानदेय दिया गया लेकिन जितना मानदेय दिया जाना था. उस से कम हम मानदेय मिलता रहा. लेकिन विगत छह सात महीनों से वह भी बंद है. ऐसे में बिहान से जुड़ी महिलाओं को कर्ज लेकर अपनी जरूरत पूरी करनी पड़ रही है. सामने दीपावली का त्यौहार है और सभी को त्योहारी सीजन में अपनी जरूरत की सामग्री खरीदनी है. लेकिन सभी के हाथ खाली हैं, जिसके चलते हुए आज कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला प्रशासन से अपने विगत कई महीनों के शेष बचे मानदेय की मांग करने पहुंचे हैं.

लेकिन यहां पहुंचने पर भी अधिकारियों ने उन्हें फंड रिलीज नहीं होने के कारण अपनी असमर्थता जता दी. आक्रोशित महिलाओं के नारेबाजी के बाद प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें किसी अलग मद से 2 महीने का मानदेय देने की बात कही. लेकिन बिहान की महिलाओं की जिद है कि उनका पूरा मानदेय दिया जाए अन्यथा वे कलेक्ट्रेट परिसर में ही धरने पर बैठे रहेंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details